छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान - ताम्रध्वज साहू का बयान

अयोध्या भूमि विवाद मामले पर फैसले को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे सबको शांति से स्वीकार करना होगा.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान

By

Published : Nov 7, 2019, 5:56 PM IST

मुंगेली: अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे सबको शांति से स्वीकार करना होगा.

अयोध्या भूमि विवाद पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान

17 नवंबर को आने वाले इस फैसले को लेकर यूपी समेत आस-पास के कई राज्यों की सरकारों ने अपने-अपने राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का भी अयोध्या मामले पर बयान आया है.

मुंगेली के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ हमेशा शांत प्रदेश रहा है. देश में कई बार कई तरह के बड़े मसले होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की जनता ने संयम का परिचय दिया है, जिस पर हमें पूरा विश्वास है.'

पढ़ें- VIDEO: मंत्री अनिला भेड़िया से नाराज दिखे कांग्रेस कार्यकर्ता, सुना दी खरी-खोटी

गृहमंत्री ने कहा कि, 'इन सबके बावजूद भी अयोध्या भूमि फैसले को लेकर पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.' वहीं उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि, 'अदालत अपना काम कर रही है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति के हिसाब से अदालत के फैसले को मानें और यहां शांत वातावरण बनाए रखें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details