रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने नए साल के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश पुलिस जवानों से रुबरू हुए. सीएम बघेल ने पुलिस और अर्धसैनिक बल की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी पुलिस कर्मचारियों को नए साल की बधाई दी. गृह मंत्री ने मुख्य सचिव से गृह विभाग का बजट बढ़ाने की अपील की है.
गृहमंत्री ने की बजट की मांग कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने मुख्य सचिव अभिताभ जैन से कहा कि गृह विभाग के लिए बजट का द्वार और खुले. बजट की कमी है. पुलिसकर्मियों की समस्याओं को खत्म करना है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस विभाग के पुस्तक का विमोचन भी किया.
पढ़ें:नए साल की बधाई के साथ जवानों को ये नसीहत दे गए सीएम
विभाग ने क्राइम रेट कम किया: साहू
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 'हमने जनता में विश्वास कायम किया' है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद गृह विभाग ने अहम भूमिका निभाई है. विभाग ने क्राइम रेट कम किया है. कई केस में पुलिस विभाग ने बेहतर काम किया. काम करने के तौर तरीके में काफी बदलाव हुआ है.
जनता में बना पुलिस के प्रति विश्वास: गृह मंत्री
गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस को लेकर जनता के मन में विश्वास, अपराधियों के मन में डर बना है. गृहमंत्री ने आपराधिक मामले को लेकर कहा कि बीच-बीच में हत्या, रेप की घटनाओं की खबरें बढ़ गई थी. क्राइम को कम करने लोगों का भी सहयोग चाहिए, ताकि घटना बिल्कुल न हो.