छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की मांग, स्थगित हो JEE और NEET परीक्षा

प्रदेश के गृहमंत्री और कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.

home minister tamradhwaj sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Aug 28, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 7:56 PM IST

रायपुर: सूबे के गृहमंत्री और कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है. कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन कैंपेन स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार लाखों छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने जा रही है. कोरोना के कारण हम JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग करते हैं.'

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की jEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि JEE और NEET की आगामी परीक्षाओं में केंद्र सरकार की ओर से लाख छात्र के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है. इस महामारी के समय JEE/NEET की परीक्षा लेने का निर्णय सरासर अनुचित है और इस फैसले से केंद्र सरकार परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है. केंद्र सरकार लाखों छात्रों के विषय में लगातार पूछे जा रहे सवालों का उचित जवाब दे.

बाढ़ प्रभावित राज्यों के छात्र कैसे देंगे परीक्षा
उन्होंने आगे कहा कि क्या केंद्र सरकार इस बात की गारंटी दे सकती है कि परीक्षा के दौरान JEE और NEET का कोई भी छात्र और उनकी परीक्षा लेने वाले टीचर्स और स्टाफ COVID संक्रमण से ग्रसित नहीं होंगे? कोरोना वायरस महामारी और बाढ़ की स्थिति स्थिति में परीक्षा आयोजित करना छात्रों के जीवन को खतरे में डालने जैसा है. बाढ़ प्रभावित बिहार और असम के छात्रों की ओर से JEE/NEET की परीक्षा देने के लिए क्या उचित व्यवस्था केंद्र सरकार की ओर से की गई है.

पढ़ें- LIVE : नीट-जेईई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन, हिरासत में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख

गृहमंत्री ने सवाल पूछा कि इस विपदा में उनके परीक्षा केंद्र में पहुंचने के क्या इंतजाम और प्रोटोकॉल बनाए गए हैं? अभी जबकि पूरे देश में परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से चालू नहीं है तब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे? हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस विषम परिस्थिति में भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें और राहुल गांधी के सुझाव अनुरूप JEE/NEET की परीक्षा के बारे में लाखों छात्रों की बात गंभीरता से सुने और एक सार्थक हल निकाले.

Last Updated : Aug 28, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details