रायपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई. राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती महामारी को रोकना जरूरी है. समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम प्रवास पर होने के कारण उनके स्थान पर छत्तीसगढ़ की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी राज्यों में कोविड टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली है. उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने राज्यों की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी पूछा और आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्यों की व्यवस्था की जानकारी ली है.