छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वर्चुअल मैराथन, गृहमंत्री ने दौड़ते हुए वीडियो पोस्ट किया - खेल एवं युवा कल्याण विभाग की पहल

छत्तीसगढ़ में वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया है. जिसमें 70 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने. सुबह दौड़ते हुए का वीडियो उन्होंने पोस्ट किया हैं. सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में शामिल होने की अपील की है.

Home Minister Tamradhwaj Sahu appealed
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Dec 12, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:27 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरा होने पर वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने. उन्होंने सुबह दौड़ते हुए वीडियो पोस्ट की हैं. #runwithchhattisgarh में साहू ने अपना वीडियो पोस्ट किया. वर्चुअल मैराथन में 70 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं.

वर्चुअल मैराथन में शामिल होने की अपील

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में शामिल होने की अपील की है. शनिवार को वीडियो जारी कर गृहमंत्री ने लोगों से अपील की है. ताम्रध्वज साहू, वीडियो में अपने अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. अक्सर कुर्ता-पजामा और जैकेट पहनने वाले गृहमंत्री आज टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर 13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में सहभागी बनने की अपील की है. इसका आयोजन राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग की ओर से किया गया है. ताम्रध्वज ने कहा है कि राज्य सरकार के 17 दिसंबर को दो वर्ष पूरे हो रहे हैं. 2 वर्ष की उपलब्धियों को बताने के लिए रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया है. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 13 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक दौड़ने के लिए प्रदेशवासियों से आग्रह किया है.

पढ़ें:बेमेतरा: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी सौगात, 15 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकापर्ण

प्रदेश में उत्साह का माहौल

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाले इस वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए व्यापक उत्साह है. अबतक प्रदेश भर के करीब 70 हजार प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है. रायपुर में 4200 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन करा लिया है.

समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे लोग

वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी कहीं भी समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे. प्रतिभागी घर, उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौडेंगे. दौडते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो और फोटो 13 दिसंबर की सुबह 6 बजे से 11 बजे तक हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक और ट्वीटर पर अपलोड कर सकेंगे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details