रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरा होने पर वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने. उन्होंने सुबह दौड़ते हुए वीडियो पोस्ट की हैं. #runwithchhattisgarh में साहू ने अपना वीडियो पोस्ट किया. वर्चुअल मैराथन में 70 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं.
वर्चुअल मैराथन में शामिल होने की अपील
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में शामिल होने की अपील की है. शनिवार को वीडियो जारी कर गृहमंत्री ने लोगों से अपील की है. ताम्रध्वज साहू, वीडियो में अपने अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. अक्सर कुर्ता-पजामा और जैकेट पहनने वाले गृहमंत्री आज टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर 13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में सहभागी बनने की अपील की है. इसका आयोजन राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग की ओर से किया गया है. ताम्रध्वज ने कहा है कि राज्य सरकार के 17 दिसंबर को दो वर्ष पूरे हो रहे हैं. 2 वर्ष की उपलब्धियों को बताने के लिए रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया है. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 13 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक दौड़ने के लिए प्रदेशवासियों से आग्रह किया है.