छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्नी के साथ लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज - Home minister Tamradhwaj Sahu got second dose of corona vaccine

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगावाया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी वैक्सीन लगवाएं. साथ ही कोरोना नियमों का पालन करें.

home-minister-tamradhwaj-sahu-and-his-wife-got-second-dose-of-corona-vaccine-in-raipur
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्नी सहित लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

By

Published : May 9, 2021, 10:14 PM IST

रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन को जरूरी बताते हुए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वेक्सीनेशन से ही कोरोना से बचाव संभव है.गृहमंत्री साहू ने अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. उन्होंने पहला डोज 9 अप्रैल को लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से उन्हें किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई.

गृहमंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बघेल सरकार ने पत्रकारों और वकीलों को किया फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची में शामिल, कैदियों को भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता

सुरक्षित है कोरोना वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सारे प्रबंध किए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई है. गृहमंत्री ने कहा कि वेक्सीनैशन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि इससे डरें नहीं, घबराएं नहीं. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग अफवाहों में नहीं आएं और वैक्सीन की दो डोज लगवाएं.

वैक्सीनेशन सेंटर में बदइंतजामी की रिपोर्टिंग से भड़के विधायक विकास उपाध्याय, ETV भारत के पत्रकार को कवरेज से रोका

सभी लगाएं मास्क: गृह मंत्री

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों से निवेदन किया है कि अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं. हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. दो गज की दूरी बनाए रखें.

फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में शामिल पत्रकार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों और वकीलों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में शामिल करने की घोषणा की है. कोरोना काल में इस घोषणा के बाद पत्रकारों और वकीलों को राहत मिलेगी. बघेल सरकार ने कैदियों को भी टीकाकरण में प्राथमिकता देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details