छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में चल रहे इस्तीफे को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का गुजरात दौरा

गुजरात में चल रहे चुनावी उथल-पुथल को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गए हुए हैं. उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की बिगड़ती स्थिति और इसका हल निकालने को लेकर संगठनों के नेताओं से चर्चा की है.

Chhattisgarh Home Minister tamradhawaj sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Feb 10, 2021, 9:57 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 3:43 PM IST

रायपुर/गुजरात:छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय गुजरात प्रवास पर हैं. राज्य के मुद्दों को लेकर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान गुजरात में कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह और इसका हल निकालने को लेकर संगठनों के नेताओं से चर्चा की गई.

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हाईकमान ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी देकर गुजरात भेजा है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कैंपेनिंग के लिए रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस्तीफे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इस रिपोर्ट को हाईकमान के सामने पेश किया जाएगा. बैठक आयोजित कर इस पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले जब मैं गुजरात आया था, तब जिला और तालुका स्तर पर चुनावों पर चर्चा की गई थी. गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के साथ एक बैठक भी हुई थी.

जल्द निकाला जाएगा समाधान

कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों ने स्थानीय निकाय चुनावों में टिकटों के आवंटन को लेकर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि टिकटों के आवंटन के पीछे पार्टी के नेताओं द्वारा लाखों रुपए लिए गए थे. इसका जवाब देते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है. किसी बात को लेकर अगर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, तो इसे दूर करने की कोशिश की जाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता नाराजगी दूर करने का उपाय अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर कोई गलती हो रही है, तो उसे ठीक करने की जरूरत है.

पढ़ें: ओवैसी की पार्टी बीजेपी की 'बी' टीम: मंत्री ताम्रध्वज साहू

गुजरात स्थानीय चुनाव के सीनियर ऑब्जर्वर हैं ताम्रध्वज साहू

इस साल गुजरात में स्थानीय चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस इस चुनाव के लिए पूरा जोर लगा रही है. जमीनी स्तर पर कांग्रेस अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश कर रही है. चुनाव अभियान और समन्वय की निगरानी के लिए छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. हाल ही में 29 जनवरी को भी ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय प्रवास पर गुजरात गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली थी.

Last Updated : Feb 10, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details