रायपुर: गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह से पहले एक युवती लापता हो गई है, जिसकी पतासाजी के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बिलासपुर एसपी से बातचीत की है. साथ ही ताम्रध्वज साहू ने एसपी से पूरी घटना की जानकारी ली है.
GGU की छात्रा के लापता होने का मामला, गृहमंत्री ने बिलासपुर एसपी से की बात - दीक्षांत समारोह से पहले एक युवती लापता
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह से पहले एक युवती लापता हो गई है, जिसकी पतासाजी के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बिलासपुर एसपी से बातचीत की है.
![GGU की छात्रा के लापता होने का मामला, गृहमंत्री ने बिलासपुर एसपी से की बात Home Minister inquired about missing girl from GGU in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6260102-thumbnail-3x2-sahu.jpg)
गृह मंत्री ने GGU से लापता युवती की ली जानकारी
मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि 'छत्तीसगढ़ पुलिस सदैव हमारी जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है. मैंने इस विषय की सूचना मिलते ही बिलासपुर SP से बात की और उन्हें यथाशीघ्र कार्रवाई करने और छत्तीसगढ़ की बेटी रामेश्वरी को सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं'.