रायपुर:बीजेपी के राम को हाईजैक करने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जमकर पलटवार किया है. साहू ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि कोई भाजपाई बताये कि किस बीजेपी कार्यकर्ता या नेता के घर भगवान राम का मंदिर है?
भाजपा के बयान पर पलटवार
साहू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपाइयों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर राम है. उन्होंने कहा कि भाजपाई हिंदूवादी नहीं हैं, वह सिर्फ हिंदूवादी होने की बात करते हैं. साथ ही कांग्रेसियों के सबसे ज्यादा हिंदूवादी होने का दावा किया है.