छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसी भाजपाई के घर में नहीं है भगवान राम का मंदिर: ताम्रध्वज साहू - भाजपाइयों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर राम है

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी के बयान पर जमकर पलटवार किया है. दरअसल, बीजेपी ने कांग्रेस पर भगवान राम को हाईजैक करने का आरोप लगाया था.

बीजेपी के बयान पर गृहमंत्री का पलटवार

By

Published : Sep 30, 2019, 3:30 PM IST

रायपुर:बीजेपी के राम को हाईजैक करने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जमकर पलटवार किया है. साहू ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि कोई भाजपाई बताये कि किस बीजेपी कार्यकर्ता या नेता के घर भगवान राम का मंदिर है?

पुलिस भर्ती परीक्षा में थी गड़बड़ियां

भाजपा के बयान पर पलटवार
साहू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपाइयों से ज्यादा कांग्रेसियों के घर राम है. उन्होंने कहा कि भाजपाई हिंदूवादी नहीं हैं, वह सिर्फ हिंदूवादी होने की बात करते हैं. साथ ही कांग्रेसियों के सबसे ज्यादा हिंदूवादी होने का दावा किया है.

पढ़े:प्याज का दाम बढ़ना केंद्र सरकार की नाकामी: रविंद्र चौबे

पुलिस भर्ती परीक्षा में थी गड़बड़ियां
पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर गृहमंत्री ने बयान दिया है. उनका कहना है कि भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियां होने की वजह से रद्द की गई. जो परीक्षार्थी परीक्षा पास कर चुके हैं और अब उनकी उम्र ज्यादा हो गई हैं, उन्हें उम्र में छूट मिलेगी. साथ ही परीक्षा शुक्ल में भी राहत दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details