रायपुर :भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे, जहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद उन्होंने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रदेश की कांग्रेस सराकर पर साधा निशाना इस दौरान अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और बीजेपी के सिद्धांतों को दोहराकर पार्टी में ऊर्जा लाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
'6 महीने में नहीं बदलते जनादेश'
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, 'कभी 6 महीने में जनादेश बदलते हुए देखा है आपने? 6 महीने में जनादेश नहीं बदलते मित्रों, लेकिन 6 महीने में ही कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता पहचान गई और पूरा का पूरा छत्तीसगढ़ बीजेपी और मोदी जी के साथ लामबंद हो गया'. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ को बीजेपी का गढ़ बताया.
'विपक्ष का दायित्व निभाएंगे'
उन्होंने कहा कि, 'जनता ने हमें विपक्ष का काम करने का दायित्व दिया है. ये हमारा दायित्व है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी, छत्तीसगढ़ के पिछड़े समाज, छत्तीसगढ़ की बहनों और युवाओं के अधिकार की रक्षा के लिए हम संघर्ष करें'.
'छत्तीसगढ़ में फिसड्डी सरकार'
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, 'ये सरकार जिसने वादे किए थे, उन वादों को पूरी तरह लागू करने में विफल रही और फिसड्डी सरकार है'. उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला-आफजाई करते हुए कहा कि, 'तत्कालीन हार के लिए निराश होने की जरूरत नहीं है. हम तो अमृत पीए हुए लोग हैं, जिनकी मृत्यु संभव ही नहीं'.