छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Home Minister Amit Shah: 23 दिन में तीसरी बार रायपुर आ रहे अमित शाह, पीएम मोदी की रायगढ़ सभा का खींचेंगे खाका - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Home Minister Amit Shah गृहमंत्री अमित शाह ने 22 जून को दुर्ग में बड़ी सभा ली. 5 जुलाई को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग के बाद अब 14 जुलाई को फिर से उनका आगमन हो रहा है. विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लगातार छ्त्तीसगढ़ पर नजर बनाए हुए है. संगठन को मजबूत करने के लिए केंद्रीय नेताओं का हर दूसरे दिन दौरा हो रहा है.

Home Minister Amit Shah
तीसरी बार रायपुर आ रहे अमित शाह

By

Published : Jul 12, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 6:38 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व लगातार प्रदेश पर फोकस बनाए हुए है. केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह लगाकर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. संगठन को मजबूत करने के साथ ही उनमें जोश भरने के लिए रणनीतियां बनाई जा रही हैं. इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह 23 दिन के भीतर ही तीसरी बार छ्त्तीसगढ़ में आने वाले हैं. उनका रायपुर दौरा पीएम मोदी के रायगढ़ सभा को लेकर होने का कयास लगाया जा रहा है. इसी महीने पीएम मोदी रायगढ़ में बड़ी जनसभा कर सकते हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा अहम माना जा रहा है.

14 जुलाई को संगठन की बैठक लेंगे अमित शाह:छत्तीसगढ़ में लगातार अमित शाह का दौरा जारी है. 14 जुलाई को अमित शाह फिर से रायपुर आ रहे हैं. रायपुर में वे संगठन के पदाधिकारियों और चुनावी रणनीतियों को लेकर बैठक करेंगे.

5 जुलाई को ली थी हाई लेवल मीटिंग:गृहमंत्रीअमित शाह ने 22 जून को दुर्ग में बड़ी सभा ली. 5 जुलाई को अमित शाह रायपुर पहुंचे और भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चुनावी रणनीतियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग ली. अब 14 जुलाई को अमित शाह फिर से रायपुर आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव 2023 नजरिए से अमित शाह का यह दौरा बहुत अहम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द आ सकते हैं रायपुर:रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी शंखनाद कर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का प्रण भाजपा कार्यकर्ताओं को दिलाया था. इस सभा में बड़ी संख्या में प्रदेश के हर जिलों से कार्यकर्ता और आम जनता शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और बड़ी सभा रायगढ़ में इस महीने ले सकते हैं.

Tribal Leader In Chhattisgarh: क्या किसी आदिवासी मुख्यमंत्री को प्रोजेक्ट कर सकती है बीजेपी या रमन सिंह होंगे सीएम का चेहरा?
Amit Shah Durg visit: अमित शाह ने बताई पीएम मोदी के 9 साल की उपलब्धियां, कांग्रेस की गिनाईं खामियां
Amit Shah Visit To Durg: अमित शाह के दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल की चुटकी, कहा- सरोज दीदी का जन्मदिन मनाने आ रहे



छत्तीसगढ़ में केंद्रीय नेतृत्व में लगा रहा जोर:7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई सभा की सफलता और लोगों की भीड़ देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ में फिर से आने की बात होने लगी है. इसी महीने प्रधानमंत्री मोदी रायगढ़ में बड़ी संभा लेंगे. इसके लिए संगठन ने अभी तैयारी शुरू कर दी है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि साढे 4 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए थे. अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य केंद्रीय नेतृत्व का दौरा छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जुड़ गया है. वहीं वोटरों को साधने के लिए केंद्रीय नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ में नजर बनाए हुए है.


एक महीने से कम समय में तीसरी बार अमित शाह का दौरा:ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमित शाह 23 दिन के भीतर ही तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इससे पहले 22 जून को अमित शाह ने दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में बड़ी सभा ली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले 5 जुलाई को अमित शाह ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. वहीं अब 14 जुलाई को अमित शाह का रायपुर दौरा प्रस्तावित है.

Last Updated : Jul 13, 2023, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details