छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: AI-651विमान से रायपुर लौटे यात्रियों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने 15 मार्च को एयर इंडिया के विमान संख्या AI-651 से सुबह 11:45 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचने वाले यात्रियों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील की है.इसी विमान से राजधानी पहुंचने वाली एक लड़की में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई है.

Home isolation appeal to travelers coming to Raipur for effects of corona
विमान से रायपुर आने वाले यात्रियों से होम आइसोलेशन की अपील

By

Published : Mar 20, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 9:45 PM IST

रायपुर : राजधानी में कोरोना वायरस की एक पॉजिटिव मरीज मिली है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 15 मार्च को एयर इंडिया के विमान संख्या AI-651 से सवेरे 11:45 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचने वाले यात्रियों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील की है.

एयरपोर्ट में कोरोना को लेकर एहतियात

इस विमान से यात्रा करने वाली एक यात्री (कोविड-19) से पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस प्रभावित देश चीन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोरिया, फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, स्पेन, इटली, ईरान, फिलीपींस, अफगानिस्तान, मलेशिया इत्यादि देशों से लौटने वाले ऐसे यात्री जो रायपुर के अलावा किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतरकर ट्रेन, बस या अन्य साधनों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. उनसे भी होम आइसोलेशन में रहने की अपील की है.

होम आइसोलेशन में रखें ख्याल

स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों से खुद को होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने को कहा है. विभाग ने कहा कि 'ऐसे व्यक्ति अपने घर के एक ही कमरे में रहें. आइसोलेटेड व्यक्ति को घर का एक ही सदस्य मास्क लगाकर पूरी सावधानी बरतते हुए जरूरी समान प्रदान करे'. विभाग ने आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचने की अपील की है.

आइसोलेशन के दौरान यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें, तो ऐहतियात के तौर पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क कर अपनी प्रारंभिक जांच कराएं. किसी भी प्रकार की समस्या और शक के समाधान के लिए अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या टोल-फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सूचित करें.

निदेशक ने किया एयरपोर्ट का दौरा

एनडीएमए अधिकारी के साथ एयरपोर्ट निदेशक ने एयरपोर्ट रायपुर में बरती जाने वाली सावधानियों और कदमों का निरीक्षण किया. साथ हाइड्रोजन पेरोक्साइड कीटाणुशोधन डिवाइस से रायपुर एयरपोर्ट की सफाई की गई. अक्सर संपर्क में आने वाली सतहों जैसे स्व-सेवा, चेक-इन काउंटर, सत्यापन काउंटर, एलेवेटर बटन, हैंड्रिल की सफाई भी की गई. ताकि पूरे एयरपोर्ट को कोरोना और किसी भी प्रकार के वायरस कीटाणुओं से मुक्त किया जा सके.

Last Updated : Mar 20, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details