छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पर एक्शन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू - डीजीपी अशोक जुनेजा

home department meeting in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध के मामले पर गृह विभाग की समीक्षा बैठक की है Home Minister Tamradhwaj Sahu . इस मीटिंग में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ में क्राइम के ग्राफ पर चर्चा की गई है. गृहमंत्री ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं

home department meeting in Chhattisgarh
एक्शन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Aug 24, 2022, 9:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली (Home Minister Tamradhwaj Sahu held meeting with police officers). बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा समेत विभाग के तमाम अफसर मौजूद रहे. इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों से क्राइम के आंकड़े मांगे और उस पर चर्चा की. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ में अपराध कैसे कम किए जाए इस पर अफसरों से बातचीत की. बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब ब्रेन मैपिंग लैब की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है(home department meeting in Chhattisgarh).


बिलासपुर और रायपुर में बनेंगे नए जेल :छत्तीसगढ़ के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं. ऐसे में राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य में दो नए जेल बनाए जाएं. इसमें बिलासपुर और रायपुर शामिल हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ उप जेल हैं. जिन्हें जेल बनाया जा रहा है. ताकि जेलों में हो रही समस्या का निराकरण किया जा सके.

ये भी पढ़ें: रायपुर में गृह विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे भूपेश बघेल


छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार केस कर रही हल:गृह विभाग की समीक्षा बैठक के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस 99% केस को कवर कर रही है. देश में सबसे बेहतरीन परफॉर्मिंग पुलिस में से एक छत्तीसगढ़ पुलिस है. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर हमने चर्चा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि "पुलिस में काम के घंटे निर्धारित नहीं होते. क्योंकि अपराध का कोई समय नहीं होता". साथ ही उन्होंने बताया कि मानसिक और पारिवारिक तनाव को लेकर लगातार डीजीपी से चर्चा होते रहती है. साइबर थाने को लेकर कहा कि हमने तीन से चार जगह पर साइबर थाना खोल दिया है, जहां साइबर के जानकार लोगों को भर्ती किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details