रायपुर:रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके का यह मामला है. होलिका दहन के दिन सात मार्च को धार्मिक बैनर पोस्टर को होलिका में जलाने की वजह से लोगों में गुस्सा है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. लोगों के आक्रोश और तनाव को देखते हुए गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस केस में गुढ़ियारी पुलिस ने 5 नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 295 के तहत कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला: रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी देवचरण पटेल ने बताया कि "मंगलवार को होलिका दहन के दिन का यह मामला है. एक धार्मिक कथा के बैनर पोस्टर को लेकर लोगों में गुस्सा है. बैनर पोस्टर को असामाजिक तत्वों ने होलिका में जला दिया था. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली. लोगों ने रामनगर इलाके में जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.''