रायपुर: होलिका दहन, जिसे छोटी होली के रूप में भी जाना जाता है. होली के मुख्य आयोजन से एक दिन पहले मनाया जाता है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की कहानी है.इस दिन लोग होलिका की पूजा करते हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं में माना जाता है कि होलिका पूजा से घर में समृद्धि और धन आता है. इसके साथ ही हर प्रकार के भय पर विजय मिलती है. होलिका दहन एक अनुष्ठान है जो एक अलाव के साथ होता है.
होलिका दहन का मुहूर्त : लोग आमतौर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ अलाव के चारों ओर घूमते हैं क्योंकि वे देवी को अपना प्रसाद अर्पित करते हैं. पूजा के लिए फूल, धूप, अगरबत्ती, अक्षत, सूती धागा, मूंग दाल, मिठाई या बताशा, हल्दी, कुमकुम, नारियल, गुलाल और जल ले सकते हैं. पांच या सात बार अलाव की परिक्रमा करके प्रार्थना संपन्न करते हैं. होलिका दहन के दिन पूर्णिमा तिथि 6 मार्च 2023 को शाम 04:17 बजे से शुरू होकर 7 मार्च 2023 को शाम 6:09 बजे खत्म होगी.