छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

holika dahan 2023: होलिका दहन के दिन जरूर करें यह काम, मिलेगा धन लाभ - होलिका दहन के भस्म का करें सेवन

होली त्यौहार को हर कोई उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मना रहे हैं. लेकिन इस दिन कुछ खास बातें हैं, जिन पर ध्यान देना बेहद ही जरूरी है. इससे ना केवल रुके हुए काम और बाधाएं दूर होगी, बल्कि माता लक्ष्मी का भी घर में आगमन होगा. आइए जानें कि होली के दिन क्या करें, जिससे धन की प्राप्ति हो.

holika dahan 2023
होलिका दहन 2023

By

Published : Mar 7, 2023, 2:23 PM IST

होलिका दहन के दिन जरूर करें यह काम

रायपुर: होली का महापर्व आ गया है. हर कोई उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से होली पर्व को मना रहे हैं. इस साल कुछ जगहों पर 6 मार्च को होलिका दहन हो गया है, तो कुछ 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इसके बाद 8 मार्च को होली के महापर्व में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर यह पर्व मनाएंगे. लेकिन इस दिन कुछ खास बातें पर ध्यान देकर आप ना केवल रुके हुए काम से बाधाओं से मुक्त हो पाएंगे. बल्कि माता लक्ष्मी का भी घर में आगमन होगा और घर में ऐश्वर्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. आइए जाने की होली के दिन क्या करें, जिससे धन की प्राप्ति हो.

यह करने से होगी धन की प्राप्ति: ज्योतिष शास्त्री पंडित विनीत शर्मा बताते हैं कि "होली के दिन इन कार्यों को निश्चित तौर पर करना चाहिए. जिससे कि हमारे जीवन में सुख, शांति और ऐश्वर्य के साथ धन की प्राप्ति हो, धन की वर्षा हो. होलीका जब जले, उसी दिन निश्चित तौर पर होलिका की 3 या 5 परिक्रमा पूरी करनी चाहिए. इसके साथ ही साथ होलिका दहन के उपरांत जो ठंडी हुई भस्म है. इसका सेवन हमें निश्चित तौर पर करना चाहिए.

होलिका के भस्म को लगातार 21 दिनों तक अपने मस्तक में लगाना चाहिए. साथ ही जब हम इसे धारण करें, तो इस बात का ध्यान रखिए कि 21 सेकंड तक इसे अपने मस्तिष्क पर अपनी उंगली के माध्यम से स्पर्श करते हुए लगाएं.

यह भी पढ़ें:Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर ना करें यह गलतियां, आपको कर देंगी कंगाल, जानिए

सरसों, काला तिल और उड़द को होलिका दहन में डालें: होलिका के दिन जब होलिका दहन हो, तो उसमें राहर, सरसों, काला तिल और उड़द के मिश्रण को होलिका दहन में डालना चाहिए. इससे हमारे जीवन में नकारात्मकता दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही साथ निश्चित तौर पर जिन जातकों पर शनि का प्रभाव है. ऐसे जातकों को काले तिल को काले कपड़े में लपेटकर पूरे शरीर से 7 बार घुमाकर होलिका के अग्नि में धारण करना चाहिए. इससे शनि के नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और अच्छे प्रभाव की शुरुआत होती है. धन और ऐश्वर्य कीर्ति की वर्षा होती है.

स्वास्थ्य को भी मिलता है लाभ:ऐसे कई जातक होते हैं, जिनन्हें त्वचा संबंधी समस्या होती है. चेहरे पर पिंपल्स या बहुत सारी प्रॉब्लम होती है. ऐसे जातक को निश्चित तौर पर अपने चेहरे पर हल्दी का उबटन लगाकर कर इस उबटन को जलती हुई अग्नि में छोड़ना होता है. ताकि सारी नकारात्मकता हमारे शरीर से दूर हो. तो इस तरह के भी कार्य करने चाहिए.

होलिका दहन के भस्म का करें सेवन: वहीं होलिका के भस्म है, उसका उपयोग हमारे भोजन में भी करना चाहिए. जिससे कि हमारा स्वास्थ्य सुधरे और हमारे घर में धन की वर्षा हो. इसके साथ ही साथ जलती हुई अग्नि में हमें बताशा, लाई, गुड़ और साथ ही साथ गोबर के बने कंडे डालने चाहिए. जिससे हमारे जीवन में धन-संपत्ति, सुख शांति समृद्धि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details