रायपुर: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी देखी जा रही है. प्रदेश में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग को बड़ा फैसला लेना पड़ा है. विभाग ने स्कूलों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के तमाम शासकीय और निजी विद्यालयों में 24 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी. हालांकि जो विद्यार्थी ऑनलाइन असेसमेंट के लिए स्वेच्छा से स्कूल आना चाहते हैं. उनका उन विषयों में ऑन लाइन असेसमेंट 25 अप्रैल को किया जाएगा.
24 अप्रैल से गर्मी छुट्टी का फैसला: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. जो 14 जून तक रहेगी. इसके बाद आगामी सत्र में 15 जून से विद्यालय खोले जाएंगे. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से राज्य सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द आंगनबाड़ी को लेकर भी कुछ फैसला आ सकता है.