रायपुर :कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो सालों से सभी त्योहार प्रभावित रहे. इस बार संक्रमण की रफ्तार थमते लोग (Holi market decorated in Raipur ) उत्साह से त्योहार मना रहे हैं. इस बार होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. होली का बाजार अभी से सजकर तैयार हो गया है. लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत ने होली के बाजार का जायजा लिया. इस बार बाजार में रंगों की अपेक्षा लोग गुलाल ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बाजार में हर्बल गुलाल की डिमांड ज्यादा है. फूल, सब्जी और अलग-अलग फलों से बने गुलाल ज्यादा बिक रहे हैं. साथ ही छोटे बच्चों के लिए नई कार्टून वाली पिचकारियां भी मौजूद हैं.
लोगों को लुभा रही गुलाल वाली पिचकार...
रंग और गुलाल के थोक व्यापारी मोहम्मद सिद्दीक हासम ने बताया कि इस बार होली में हर्बल गुलाल की डिमांड ज्यादा है. साथ ही इस बार गुलाल वाली पिचकारियां बाजार में नई आई हैं. इन पिचकारी में पानी की जगह गुलाल भरा जाता है. इसके अलावा इस बार हर्बल रंग की डिमांड भी बाजार में बहुत अधिक है. पिछले 2 सालों से सभी त्योहार प्रभावित रहे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण का असर कम है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार का बाजार भी बहुत अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें : जशपुर : कोरोना की वजह से होली के बाजार में पसरा सन्नाटा