रायपुर : पिछले साल के मुकाबले इस साल होली की रौनक कम दिख रही है. लोग अपनों के बीच घरों में ही होली खेलते नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ लोग सड़क पर निकलकर होली खेल रहे हैं.
पिछले साल होली का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. होली के बाद से ही कोरोना का खतरा बढ़ गया जिसके बाद देश में लॉकडाउन लगा दिया गया. साल के आखिरी में किसी तरह कंट्रोल होता देख एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. जिससे इस बार होली काफी फीकी नजर आ रही है. हालांकि लोग अपने घरों में होली का त्योहार मना रहे हैं.
होली का उत्साह हुआ कम
ETV भारत ने बाजारों औ सड़कों का जायजा लिया. पिछले साल के मुकाबले इस साल होली का उत्साह ज्यादा नजर नहीं आ रहा है. होली के त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर की तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया था. इसमें नगाड़ा, ढोल नहीं बजाने और कोरोना गाइडलाइंस के साथ होली मनाने को कहा गया है. इस वजह से इस बार नगाड़ा और ढोल होली में देखने को नहीं मिल रहा है.
रायपुर में होली का त्योहार हर रोज बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
पिछले 1 हफ्ते से रोजाना प्रदेश में 2000 से ज्यादा संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने रायपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी है. सभी को होली का त्योहार शांति से मनाने को कहा गया है.
LIVE UPDATE: कोरोना के बीच होली, इन गाइडलाइन्स का करें पालन
छत्तीसगढ़ में होली के लिए गाइडलाइन
- होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा.
- सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह नहीं होगा.
- भीड़ के साथ नगाड़ा नहीं बजाना है.
- होली के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.
- मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना भी अनिवार्य है.
- घरों में अपने ही परिवार के साथ होली खेलना है.
- अपने घरों में भी भीड़ नहीं लगाना है.
- 5 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं रहेंगे.
- होली पर सामूहिक भोज का आयोजन नहीं करना है.
- होली के दिन तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना या हॉर्न बजाना प्रतिबंधित है.
- कलर खरीदते वक्त दुकानों में भीड़ नहीं लगाना है.
- कॉलोनियों में सामूहिक होली मिलन नहीं होगा.