रायपुर: राजधानी में होली का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी के फूल चौक में होली की मस्ती में नेता-अभिनेता पारिवारिक रंग में एक साथ होली खेलते दिखाई दिए.
रायपुर: नेता-अभिनेता ने हर्षोल्लास के साथ खेली होली, एक दूसरे को दी बधाई - नेता
राजधानी रायपुर के फूल चौक में होली की मस्ती में नेता-अभिनेता पारिवारिक रंग में एक साथ होली खेलते दिखाई दिए.
![रायपुर: नेता-अभिनेता ने हर्षोल्लास के साथ खेली होली, एक दूसरे को दी बधाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2762222-602-40c9b84d-2bbc-4ae6-a9cf-8d10f671e4e9.jpg)
होली खेलते नेता-अभिनेता
वीडियो
होली के रंग में जमे और भांग के नशे में चूर नेताओं और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ ही छॉलीवुड के अभिनेताओं ने भी जमकर होली खेली.
डायरेक्टर अनुमोद राजवैद्य, पुष्पेंद्र सिंह और गायक संजय महानंद ने जमकर होली खेली. इन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी.