रायपुर: राजधानी में होली के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने अलग-अलग तरीके से होली खेली. कहीं पर गुलाल लगाकर होली खेली गई, तो कहीं नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते और गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी.
राजधानी रायपुर में रेन डांस पर झूमे लोग, जमकर उड़े गुलाल
राजधानी में होली के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने अलग-अलग तरीके से होली खेली.
कान्सेप्ट इमेज
इस दौरान सदर बाजार में अलग ही माहौल देखने को मिला. हर साल की तरह इस साल भी लोगों ने रेन डांस के साथ होली के रंगों का आनंद उठाया. इसके अलावा गोल बाजार में भी लोगों ने जमकर होली खेली.
यहां पर सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों पर बच्चे से लेकर युवा तक रंग डालते दिखाई दिए. वहीं डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए. होली पर लोग रंगों में ड़ूबे नजर आए.