रायपुर: शनिवार को रायपुर सीएम आवास में सीएम भूपेश बघेल ने हॉकी वर्ल्ड कप का अनावरण किया. (Hockey World Cup trophy in Raipur) सीएम बघेल ने हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी उठाई और भारत को विश्व विजेता बनने के लिए शुभकामनाएं दी. (CM Baghel welcomed Hockey World Cup trophy) सीएम ने हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद खिलाड़ियों को चक दे इंडिया कहा. हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हॉकी इंडिया नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न 16 राज्यों में भ्रमण कराया जा रहा हैं. अंतिम पड़ाव में यह ट्रॉफी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची .(FIH Men World Cup in Odisha)
रायपुर सीएम आवास में हुआ हॉकी वर्ल्ड कप का स्वागत: हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी शनिवार को रायपुर पहुंची. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इस ट्रॉफी के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री उमेश पटेल ने इस ट्रॉफी का स्वागत किया. इस मौके पर हॉकी में विशेष योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को सीएम भूपेश बघेल ने सम्मानित किया. Cm bhupesh says Chak De India
सीएम बघेल ने चक दे इंडिया के नारे से हॉकी विश्व कप का किया स्वागत: hockey world cup 2023 कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि "मैं छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ लोगों की ओर से इस खूबसूरत ट्रॉफी का तहेदिल से स्वागत करता हूं. ओडिशा में इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन से छत्तीसगढ़ के लोग भी उतने ही खुश हैं, जितने कि ओडिशा के लोग हैं. इस आयोजन से पूरे देश में उत्साह, उत्सुकता और खुशी का वातावरण है. पिछले चार वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ में सभी खेलों की अधोसंरचनाओं को लगातार मजबूत किया गया है. हमने चार वर्षों में 21 स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना की है. आज हमारे यहां हॉकी के खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तरीय मैदान और सुविधाएं उपलब्ध हैं. खेलों के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भी आयोजन किया जा रहा है. ताकि खेल प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले." चक दे इंडिया नारे के साथ मुख्यमंत्री ने हाकी वर्ल्डकप की ट्राफी उठाई. इस अवसर पर प्रदेशभर से हॉकी के खिलाड़ी रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. जीत के लिए सीएम भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. हॉकी इंडिया को भी सीएम ने विश किया. इसके बाद सीएम ने शुभकामना बैनर पर हस्ताक्षर कर अपनी शुभकामनाएं अंकित की. FIH Men World Cup in Odisha