Hockey India: झारखंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भिड़ने को तैयार छत्तीसगढ़ टीम - छत्तीसगढ़ की जूनियर महिला हॉकी टीम
Hockey India छत्तीसगढ़ की जूनियर महिला हॉकी टीम 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. क्वॉर्टर फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को 3-3 (4-2 एसओ) से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. Chhattisgarh play semifinal against Jharkhand
झारखंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी छत्तीसगढ़ टीम
By
Published : Jul 6, 2023, 10:49 AM IST
राउरकेला/रायपुर: हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ अपने-अपने क्वॉर्टर फाइनल मैच जीतने के बाद 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं. मंगलवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने ओड़िशा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब गुरुवार 6 जुलाई को सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला मेजबान झारखंड से होना है.
झारखंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच आज: मंगलवार को हुए आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच में ओडिशा के खिलाफ बड़ी जीत के बाद छत्तीसगढ़ टीम उत्साहित है. छत्तीसगढ़ की टीम सेमीफाइनल में झारखंड के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. छत्तीसगढ़ की जूनियर महिला हॉकी टीम फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने कड़ी मेहनत कर रही है.
फाइनल में पहुंचने का कोच को है भरोसा: छत्तीसगढ़ टीम के कोच अमिताभ मानिकपुरी ने कहा, "अब तक के सफर के लिए हम ईश्वर के शुक्रगुजार हैं. मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि वे कल झारखंड के खिलाफ स्वतंत्र मानसिकता के साथ खेलें. खेल को किसी भी नियमित खेल की तरह लें. सेमीफाइनल का किसी भी तरह का अनावश्यक दबाव नहीं हो. मुझे पूरा विश्वास है कि टीम गुरुवार को अच्छा प्रदर्शन करेगी और फाइनल में जगह पक्की करेगी.'
झारखंड के राउरकेला में प्रतियोगिता का आयोजन: 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी इस साल झारखंड कर रहा है. झारखंड के राउरकेला में इस प्रतियोगिता के सारे मैच खेले जा रहे हैं. पहले क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को 9-0 से हराया. दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन हरियाणा ने हॉकी पंजाब को 4-2 से हराया. तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मिजोरम को 0-0 (3-2 एसओ) से हराकर झारखंड इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया. जिसके बाद अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने ओड़िशा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.