रायपुर: राजधानी में आपराधिक घटनाएं लगातर बढ़ रही हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क हो गया है और अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश हो रही है . गुरुवार को पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाश को 1 देशी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: वादे की ओर भूपेश सरकार के कदम, चिटफंड कंपनी की संपत्ती कुर्क, निवेशकों को करोड़ों का भुगतान
आरोपी का नाम रमेश महानंद है. उसके खिलाफ खम्हारडीह, पंडरी सहित रायपुर के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. रमेश के खिलाफ नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है. फिलाहल पंडरी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपा से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसे कट्टा और गोली कहां से मिला है. फिलहाल जांच जारी है.