रायपुरःराजधानी केगंज थाना अंतर्गत तेल घानी नाका रेलवे माल गोदाम के पास कुछ अज्ञात लोगों ने गुढ़ियारी निवासी देवा नायडू के ऊपर चाकुओं से हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक, किसी विवाद के बाद देवा नायडू के ऊपर आरोपियों ने हमला बोला. उसे चाकुओं से हमले में बुरी तरह गोद दिया गया. देवा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर देवा नायडू की मौत हो गई. गंज पुलिस इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है.
पुलिस को सूचना मिली है कि मृतक भी पुराना चाकूबाज था और चाकूबाजी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. पुलिस भी पुरानी रंजिश समेत सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है और गंज थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पुछताछ किया जा रहा है.