31 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : मुगल बादशाह अकबर के संरक्षक बैरम खां की 1561 में गुजरात के पाटण में हत्या कर दी गई.ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ प्रथम के आदेश पर 1599 में भारत में ब्रिटेन की पहली ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना हुई.ब्रिटेन में तख़्त के ख़िलाफ़ साजिश करने वाले गाइफ़ाक्स को 1606 में मौत के घाट उतार दिया.चीन में 1850 को ताए पींगहा (जनता का संकल्प )नाम से सबसे बड़ा जन आन्दोलन आरंभ हुआ.
कोका कोला का पेटेंट किया गया :अमेरिका में ‘दासता उन्मूलन’ संबंधी 13वां संशोधन विधेयक 1865 में स्वीकृत हुआ.अफगानिस्तान के अमीर के मर्व को रूसी फ़ौजों ने 1884 में छीन लिया.अमेरिका में पहली बार 1893 में ‘कोका कोला’ ट्रेडमार्क का पेटेंट किया गया.‘प्रथम विश्व युद्ध’ के दौरान जर्मनी ने 1915 में रूस के खिलाफ जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के फ़ील्ड मार्शल फ़्रेडरिक पोलस ने सोवियत संघ की सेना के समक्ष हथियार डाले.तत्कालीन सोवियत संघ के मॉडल के आधार पर 31 जनवरी , 1946 को यूगोस्लाविया के 6 देशों (बोस्त्रिया-हर्जेगोविना, सर्बिया, मैसेडोनिया, मोंटेनेग्रो, स्लोवेनिया, क्रोएशिया) का विघटन.
अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया :1953 में हुए आईरिश सागर में नौका दुर्घटना में चालक दल के सदस्यों के साथ कम से कम 200 यात्रियों की मौत हो गई.अबादान से तेहरान तक पाइपलाइन बिछाने का काम 1957 में पूरा हुआ.अमेरिका ने 1958 में पहले भू-उपग्रह का प्रक्षेपण किया.अमेरिकी देशों के संगठन ने 1962 में क्यूबा को न शामिल करने का फैसला किया.मोर को 1963 में भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया.सोवियत संघ ने 31 जनवरी, साल 1966 को लूना कार्यक्रम के तहत मानवरहित लूना 9 स्पेशक्राफ्ट की लांचिंग की.प्रशान्त महासागर में स्थित द्वीपीय देश नौरू को 1968 में आस्ट्रेलिया से स्वाधीनता मिली.अमेरिका ने 1968 में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.