26 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं: फ्रांस ने इंग्लैड के खिलाफ 1666 में युद्ध की घोषणा की.ब्रिटेन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और सार्डिनिया ने फ्रांस विरोधी संधि पर साल 1748 में हस्ताक्षर किए.हांगकांग 1841 में ब्रिटिश कब्जे में चला गया.ब्रिटिश जनरल चार्ल्स गार्डन 1845 में सूडान में मारे गये.मिशगन को अमेरिका का 1837 में 26वां प्रांत बनाया गया। इससे पहले फ्रांस की हार के बाद यह ब्रिटिश शासन के अधीन था, अमेरिकी क्रांतिकारी युद्द के बाद मिशगन को संयुक्त राज्य को सौंपा गया था.
भारत देश का संविधान हुआ लागू :दक्षिण अफ्रीका में 1905 में हुयी खुदाई में दुनिया का सबसे बड़ा 3106 कैरेट का हीरा कलिनन मिला.ब्रिटिश शासन के अंतर्गत भारत में 1930 में पहली बार स्वराज दिवस मनाया गया.1931 में ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ के दौरान ब्रिटिश सरकार से बातचीत के लिए महात्मा गांधी रिहा किया गया.ऑस्ट्रिया और हंगरी ने 1931 में ‘शांति संधि’ पर हस्ताक्षर किये.पौलैंड और जर्मनी के बीच 1934 में दस वर्षीय अनाक्रमण संधि हुई.सन 1950 में भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ और भारत का संविधान लागू हुआ.स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने 1950 में अपने पद से त्यागपत्र दिया और डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने.
अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय चिन्ह की मिली मान्यता :उत्तर प्रदेश के सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ के शेरों को 1950 में राष्ट्रीय प्रतीक की मान्यता मिली.वर्ष 1937 में गठित भारतीय संघीय न्यायालय (‘फैडेरल कोर्ट ऑफ इंडिया’) का नाम 1950 में बदलकर सर्वोच्च न्यायालय (‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया’) कर दिया गया.दक्षिणी अवाजी द्धीप के पास 1958 में जापानी नाव ननकई डूब गई , जिससे करीब 167 लोगों की मौत हो गई.मोर के अद्भुत सौंदर्य के कारण भारत सरकार ने 26 जनवरी 1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया.युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में दिल्ली के इंडिया गेट पर 1972 में राष्ट्रीय स्मारक ‘अमर जवान ज्योति’ की स्थापना की गयी.