छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज का इतिहास : 21 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं - 21 जनवरी को जन्मे व्यक्ति

21 जनवरी का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस दिन स्टॉकहोम संधि पर पर्सिया और स्वीडन ने हस्ताक्षर किए हुई . साथ ही कई Historical घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई मशहूर हस्तियों हॉलीवुड अभिनेता पॉल स्कोफील्ड,उड़िया भाषा की प्रसिद्ध लेखिका प्रतिभा राय का जन्म हुआ. वहीं कई हस्तियों ने जैसे व्लादिमीर लेनिन ने दुनिया को अलविदा कहा.आइए जानते हैं 21 जनवरी के दिन का पूरा इतिहास.

History of Today Important events of January 21
आज का इतिहास : 21 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

By

Published : Jan 21, 2023, 1:20 AM IST

21 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : स्टॉकहोम संधि पर पर्सिया और स्वीडन ने 1720 में हस्ताक्षर किए.विलियम हिल ब्राउन की पुस्तक ‘द पॉवर ऑफ सिम्पथी’ बोस्टन में 1789 में छपी थी.अंग्रेजी वर्णाक्षर टेलीग्राफ का पेटेंट विलियम कूक और चार्ल्स व्हीलस्टोन को 1840 में दिया गया था.लिफाफे मोड़ने वाली मशीन का पेटेंट रसेल हावेस ने 1853 में करवाया था.1865 में आज ही के दिन पहली बार एक तेल के कुएँ को तारपीडो से ड्रिल किया गया था.ब्रिटेन में 1924 में पहली बार लेबर पार्टी की सरकार बनी जिसमें रैक्जे मैक्डोनाल्ड बने प्रधानमंत्री.

एशिया का पहला स्लिट लिवर ट्रांस्प्लांट : अल्बानिया ने खुद को 1925 में गणराज्य घोषित किया.कॉपीराइट अधिनियम 1958 को लागू किया गया.असम का नेफा क्षेत्र ( नार्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी ) 1972 में केन्द्र शासित अरुणाचल प्रदेश बना.1981 को तेहरान में अमेरिकी दूतावास में बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाया गया.इंडोनेशिया के सुमात्रा तट के पास 1996 में यात्रियों से भरी नाव डूबने से लगभग 400 लोगों की मृत्यु हुईं.हांगकांग में सन 2000 में एशिया के प्रथम ‘स्लिट लिवर’ का प्रत्यारोपण हुआ.चालक रहित अमेरिकी टोही विमान 2003 में पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त.

भारत ने 2008 में इस्त्रायल का एक जासूसी सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर उसे सफलतापूर्वक पोलर आर्बिट में स्थापित किया.वर्ष 2007 का ‘हाल आफ फेम अवॉर्ड’ की लिस्ट में 2008 को पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का नाम शामिल किया गया.कर्नाटक के बीदर में 2009 को वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सूर्यकिरण दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

21 जनवरी को जन्मे व्यक्ति :‘ए मैन ऑफ और ऑल सीजन’ ‘क्वीज शो’, जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले हॉलीवुड अभिनेता पॉल स्कोफील्ड का जन्म 1922 में आज ही के दिन हुआ.उड़िया भाषा की प्रसिद्ध लेखिका प्रतिभा राय का जन्म 1943 में आज ही के दिन हुआ.पश्चिम भारतीय संगीतकार बिली ओशन का जन्म 1950 में आज ही के दिन हुआ.

21 जनवरी को हुए निधन : 1924 में व्लादिमीर लेनिन की मृत्य.1945 में प्रख्यात वकील और स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस की मृत्यु.1950 में अंग्रेजी के मशहूर लेखक जॉर्ज ऑरवेल की मृत्यु.1959 में भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक ज्ञानचंद्र घोष की मृत्यु.1963 में हिन्दी साहित्य के एक पत्रकार, उपन्यासकार,सम्पादक और कहानीकार शिवपूजन सहाय की मृत्यु.2016 में भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई की मृत्यु.

ABOUT THE AUTHOR

...view details