14 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं :पोप लियो एक्स ने 1514 में दासता के विरुद्ध आदेश पारित किया.यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1641 में मलक्का शहर पर विजय प्राप्त की.1659 में हुए एलवास के युद्ध में पुर्तगाल ने स्पेन को पराजित किया.फ्रांसीसी जनरल लेली ने 1760 में पांडिचेरी अंग्रेजों के हवाले कर दिया.भारत में मराठा शासकों और अहमदशाह दुर्रानी के बीच 1761 में पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ.अमरीका ने ब्रिटेन के साथ 1784 में शांति संधि की पुष्टि की.इंग्लैंड और स्पेन ने 1809 में 'नेपोलियन बोनापार्ट' के खिलाफ गठबंधन किया.नेपोलियन तृतीय की हत्या की साजिश का 1858 में भंडाफोड़ हुआ.पेरू ने स्पेन के खिलाफ 1867 में जंग का ऐलान किया.
जमैका में आया था भयानक भूकंप :1907 में हुए जमैका में भूकंप से किंगस्टन शहर तबाह हो गया और लगभग 900 से अधिक लोग मारे गये.रेमंड पोंकारे 1912 में फ्रांस के प्रधानमंत्री बने.फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जोसेफ कैलाक्स को 1918 में देशद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार किया गया.ईरान में मुहम्मद सईद ने 1950 में सरकार का गठन किया. जगदगुरु कृपालु महाराज ने 1954 में 7 दिनों तक 500 से ज्यादा हिन्दू विद्वानों के सामने भाषण दिया. उन्हें पांचवां जगदगुरु चुना गया.अल्जीरिया के शहरों में 1962 में हुए आतंकवादी हमलों में 6 लोग मारे गये.इंडोनेशिया ने 1966 में राष्ट्रसंघ स्थित अपना मिशन बंद कर दिया.1969 में भारत के दक्षिणी राज्य मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु किया गया.विश्व फुटबाल लीग की स्थापना 1974 में की गयी.सोवियत संघ ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को 1975 में समाप्त किया.