10 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं Important events of January 10 :ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने अजमेर में जहांगीर से 1616 में मुलाकात की.इटली के वेनीज़ नगर में गाजेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र 1623 में प्रकाशित हुआ.ब्रिटेन के रसायनशास्त्री जोज़फ ऐस्पीडियन ने 1824 में सीमेंट बनाई.प्रोफेसर मधुसूदन गुप्ता ने 1836 में पहली बार मानव शरीर की आंतरिक संरचना का अध्ययन किया.भारतीय चाय 1839 में इंग्लैंड पहुंची.लंदन में विश्व की पहली भूमिगत रेल सेवा 1863 में शुरू हुई.ब्रिटिश नरेश जार्ज पंचम और रानी मैरी ने 1912 में भारत छोड़ा.प्रथम विश्व युद्ध के दौरान रूस ने ओटोमन साम्राज्य को 1916 में हराया.वार्सा संधि के आधिकारिक तौर पर प्रभाव में आने से 1920 में प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ.लंदन में 1946 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली बैठक में 51 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.ब्रिटेन ने बनाया हुआ दुनिया का पहला जेट विमान कॉमेट 1954 में भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए थे.
आज ही के दिन बनीं थी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी : भारत सरकार ने 1963 में स्वर्ण नियंत्रण योजना की शुरुआत की. जिसके तहत 14 कैरेट से अधिक के गहनों पर पाबंदी लगा दी.स्वीज़रलैंड के टाइट्स (titus) और सोलवेल नाम के दो व्यक्ति 1963 में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी बनाने में सफल हुए. इस घड़ी में चाबी भरने की आवश्कता नहीं होती थी.पाकिस्तान में जेल में नौ महीने से अधिक समय तक कैद रहने के बाद 1972 में शेख मुजीबुर रहमान राष्ट्रपति के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बने बंगलादेश पहुंचे.जॉर्डन के शाह हुसैन 1996 में अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर देश के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे थे.प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने 2006 से 10 जनवरी को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी.कार निर्माण की अग्रणी आटोमोबाइल कंपनी ‘टाटा मोटर्स’ ने एक लाख रुपये वाली कार ‘नैनो’ को 2008 में पेश किया.अशोक कजारिया ने पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री का वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद 2009 में सम्भाला.