छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

History of today आज का इतिहास और 3 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं - 3 फरवरी को हुए निधन

3 फरवरी का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस दिन 1815 में पनीर उत्पादन का पहला कारखाना स्वीट्जरलैंड में खोला गया . साथ ही कई Historical घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई मशहूर हस्तियों जैसे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री वहीदा रहमान, रीमा लागू का जन्म हुआ. वहीं कई हस्तियों जैसे लोकप्रिय नेता सीएन अन्‍नादुरई का निधन हुआ.आइए जानते हैं 2 फरवरी के दिन का पूरा इतिहास.

History of today
आज का इतिहास और 3 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

By

Published : Feb 3, 2023, 3:48 AM IST

3 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं :पुर्तगाली तथा उस्मानों के बीच 1503 में दीव की लड़ाई भारत के दीव (अब एक केन्द्र शासित प्रदेश) में हुई.सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में मराठा सेना ने उदगीर के युद्ध में निजाम को 1760 में बुरी तरह हराया.विश्व में 1815 में पनीर उत्पादन का पहला कारखाना स्विटजरलैंड में खोला गया.प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 3 फरवरी, 1915 को स्वेज नहर पर जर्मनी और उसमानी शासन की संयुक्त सेनाओं ने मिलकर हमला किया. आपको बता दें कि स्वेज नहर उस समय ब्रिटेन के नियंत्रण में थी.

भारत की पहली बिजली से चलने वाली ट्रेन सेवा शुरु हुई : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की शुरुआत 1916 में हुयी.मुम्बई से कुर्ला के बीच भारत की पहली बिजली संचालित ट्रेन सेवा 1925 में शुरू.पहली बार हवाई जहाजों से पार्सेल भेजने का सिलसिला 1934 में शुरू हुआ.जावा पर 1942 में पहला जापानी हवाई हमला हुआ.जर्मनी और पूर्व सोवियत संघ के बीच स्टालिनग्राड नामक रक्तरंजित युद्ध 3 फरवरी साल 1943 में खत्म हुआ.रूस 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध में जापान के खिलाफ शामिल होने पर सहमत हुआ.प्रयाग में 1954 में हुए कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में लगभग 500 से अधिक लोगों की जान गयी.

भारत को मिली पहली परमाणु संचालित पनडुब्बी :बेनेलक्स आर्थिक संघ का गठन 3 फरवरी, 1958 को हुआ.3 फरवरी, साल 1969 के दिन रुस का चालक रहित अंतरिक्ष यान लूना 9 चंद्रमा पर पहली बार पूरी तरह कंट्रोल में रहते हुए उतरा.भारत के पहले और दुनिया के सबसे बड़े कोयला आधारित उर्वरक संयंत्र की 1970 में तलचर में आधारशिला रखी गई.सन 1972 में जापान के सप्पारो में एशिया में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन किया गया.भारतीय नौसेना की पहली परमाणु संचालित पनडुब्बी “आईएनएस चक्र”को 1988 में सैन्य बेड़े में शामिल किया गया.अंतरिक्षयात्री आईलीन कॉलिन्स 3 फरवरी साल 1995 को अंतरिक्ष शटल को संचालित करने वाली पहली बनीं.

मिस्र का बड़ा जहाज अरब सागर में डूबा : भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर में 1999 में डेमोक्रेटिक जनता दल का पुनरुद्धार हुआ.विश्व आर्थिक मंच की 29 वीं वार्षिक बैठक का 3 फरवरी साल 1999 में स्विजरलैंड के दावोस में समापन हुआ.आतंकवाद के खिलाफ, भारत ने उजबेकिस्तान के साथ मिलकर 3 फरवरी, 2003 के दिन ही संयुक्त कार्यदल का गठन किया था.भारत के पहले सांसद दलीप सिंह सौंद को सम्मानित करने के लिए 3 फरवरी, साल 2005 के दिन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में लाए गए विधेयक को आम राय से मंजूरी मिली.मिस्र का जहाज़ “अल सलाम-98 लाल” 2006 में सागर में डूबा.चीन ने 2007 में मल्टीपरपज नेविगेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया.

रवींद्र नाथ टैगोर के चोरी हुए नोवेल्स का सुराग मिला : इराक की राजधानी बगदाद में 3 फरवरी साल 2007 में एक बाजार में हुए बम विस्फोट में 135 लोगों की जान चली गई.महान साहित्यकार रवीन्द्र नाथ टैगोर के चोरी हुए नोबेल पुरस्कार के संकेत 3 फरवरी, साल 2008 में बांग्लादेश में होने के संकेत मिले थे.भारतीय कंपनी की 11 खरब क्यूबिक फीट गैस का भंडार 3 फरवरी, 2008 को ईरान के तटीय क्षेत्रों में मिला.ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2009 में ग़रीबी उन्मूलन हेतु नया फार्मूला बनाया.अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने 2009 में राजस्थान रायल्स की हिस्सेदारी खरीदी.

3 फरवरी को जन्मे व्यक्ति : ‘नामधारी संप्रदाय’ के संस्थापक राम सिंह का जन्‍म 1816 में हुआ.भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सुहासिनी गांगुली का जन्म 3 फरवरी, 1909 को हुआ.अभिनेता नासिर हुसैन का जन्म 3 फरवरी साल 1931 को हुआ. भारत की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी साल 1938 में हुआ.रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर रघुराम राजन का जन्‍म 1963 में हुआ.भारतीय डांसर, मॉडल राखी सावंत का जन्‍म 1980 में हुआ.भारतीय तमिल अभिनेता सिलंबरसन राजेन्द्र का जन्‍म 1983 में हुआ.हिन्दी फिल्मों की शानदार अभिनेत्री रीमा लागू का जन्‍म 1958 में हुआ.

ये भी पढ़ें- जानिए 2 फरवरी का इतिहास और महत्वपूर्ण घटनाएं

3 फरवरी को हुए निधन :पाकिस्तान की मांग करने वालले सबसे पहले समर्थकों में से एक चौधरी रहमत अली की 3 फरवरी साल 1951 में मौत हो गई.1969 में पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री तथा तमिलनाडु के लोकप्रिय नेता सीएन अन्‍नादुरई का निधन.1978 में महाकवि शंकर कुरुप का निधन.1979 में, हिन्दी के यशस्वी कहानीकार राधाकृष्ण का निधन हुआ.2000 में दिग्‍गज तबलावादक उस्‍ताद कुरैशी अल्‍ला रक्‍खा खान का निधन हुआ.ऑस्ट्रेलिया की महिला शासक रेजिना का 3 फरवरी, साल 2010 में निधन हुआ.निर्देशक राज कंवर का 3 फरवरी , 2012 को देहांत हो गया.2016 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराम जाखड़ का निधन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details