छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब तक हुए चुनाव पर एक नजर, जानिए कैसा रहा वोटों का हिसाब किताब ? - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

History of Chattisgarh Election छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों के मतदान के बाद अब कयास ये लग रहे हैं कि किसकी सरकार बनेगी.इस बार वोटिंग परसेंट की बात करें दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि पिछले चार बार के चुनाव के नतीजों के बारे में.साथ ही जानेंगे किस चुनाव में किस पार्टी ने कितने वोट हासिल करके सरकार बनाई थी.CG Poll 2023

History of Chattisgarh Election Equation
छत्तीसगढ़ में अब तक हुए चुनाव पर एक नजर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2023, 9:20 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में पिछले बार हुए चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था.लेकिन इससे पहले हुए तीन चुनाव में बीजेपी ने लगातार चुनाव जीता.इस बार फिर चुनाव हुए हैं.90 सीटों वाली विधानसभा के लिए दोनों ही पार्टियों ने दम लगाया है.आईए जानते हैं.इससे पहले छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव में कैसी थी दलीय स्थिति.

छत्तीसगढ़ चुनाव 2003 का परिणाम : नवंबर 2003 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा डॉ. रमन सिंह थे. बीजेपी ने इस चुनाव में 50 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीएसपी को 2 और एनसीपी को एक सीट मिली थी. अजीत जोगी भी 2003 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी में ही थे. इस चुनाव से पहले अजीत जोगी ही राज्य के मुख्यमंत्री थे.



बता दें कि 2003 चुनाव में बीजेपी को 39.26 फीसदी और कांग्रेस को 36.71 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 4.45 फीसदी और एनसीपी को 7.02 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में कुल मतदाता संख्या 1,35,43,656 थी. इसमें से 6811150 पुरुष और 6732506 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 5084506 पुरुषों और 4571656 महिलाओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 71.30% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 74.65 फीसदी और महिला आबादी में से 67.90 फीसदी ने मतदान किया था.

2008 में चुनाव परिणाम :वहीं 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 50 सीट जीतने में सफल हुई. कांग्रेस ने 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भी बीएसपी को दो सीटें मिली थीं. वोट परसेंट की बात करें तो 2008 में बीजेपी को 40.33 फीसदी और कांग्रेस को 38.63 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 6.11 फीसदी वोट मिले थे.

कितने मतदाताओं ने लिया हिस्सा : 2008 में मतदाता संख्या 1,52,18,560 थी. इसमें से 76,75,813 पुरुष और 75,42,747 महिलाएं थीं. 2008 विधानसभा चुनाव में 55,11,189 पुरुषों और 52,19,382 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत कुल 70.51% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 71.80 फीसदी और महिला आबादी में से 69.20 फीसदी ने मतदान किया था.

2013 में चुनाव परिणाम :साल 2013 की यदि बात करें तो बीजेपी ने 49 और कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थी. बीजेपी 46 का जादुई आंकड़ा पाने में कामयाब रही.वहीं निर्दलीय और बसपा के खाते में भी एक सीट गई थी. इस चुनाव में बीजेपी को 41.04 फीसदी और कांग्रेस को 40.29 फीसदी वोट मिले थे. चुनाव में बीएसपी ने 4.27 फीसदी मत हासिल किए थे.

2013 चुनाव में 1,68,95,762 मतदाता संख्या थी. इसमें से 85,86,556 पुरुष और 83,08,557 महिलाएं थीं. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 77.12% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 76.93 फीसदी और महिला आबादी में से 77.32 फीसदी ने मतदान किया था.

2018 में चुनाव परिणाम :साल 2018 में कांग्रेस ने 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी का चुनाव में सूपड़ा साफ कर दिया था. बीजेपी 15 साल बाद 15 सीटों पर सिमट गई थी.वहीं कांग्रेस को 68 और अजीत जोगी की नई पार्टी जेसीसीजे को 5 सीटें मिली थीं.वहीं दो सीट बसपा के खाते में भी गई थी. 2018 में 30 सीटों पर कांग्रेस ने 50 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, उनमें से 19 सीटें 2013 में बीजेपी ने जीती थीं.

छत्तीसगढ़ में मतदान हुआ संपन्न, रंग लाई चुनाव आयोग की कड़ी मेहनत, 68 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग
फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रिवर फ्रंट क्रूज पर करेंगी डिनर!
छठ महापर्व की छठा, जानिए क्यों कहते हैं प्रकृति की उपासना का पर्व

बीजेपी का घटा था वोट परसेंट : 2013 की तुलना में 2018 के चुनाव में बीजेपी के वोटों में 9.1% की कमी आई है. 2013 के चुनावों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41% वोट मिले थे. वहीं 2018 के चुनावों में यह घटकर 31.9% ही रहा. इसके पीछे बहुत बड़ा हाथ अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे का माना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details