छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस का इतिहास और महत्व - United Nations organisation

दुनिया के कई देशों के मध्य एकता एवं भाईचारे का सन्देश देने एवं वृद्धि के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिवस के माध्यम से विविध संस्कृति एवं पहचान वाले देशों के मध्य आपसी सहयोग एवं सौहार्द पर जोर दिया जाता है. देशों के विकास एवं उन्नति के लिए सभी देशों के मध्य एकता को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के माध्यम से दुनिया को और भी बेहतर बनाने के लिए देशों के द्वारा International Human Solidarity Day का आयोजन किया जाता है. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले है कि अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस International Human Solidarity Day क्या है.

International Human Solidarity
अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस

By

Published : Dec 19, 2022, 7:26 PM IST

International Human Solidarity Day 2022 :यह दुनिया विविधता से भरी हुई है. ऐसे में यहां कई भाषा, संस्कृति एवं नस्ल के लोग निवास करते हैं. देशों के मध्य एकता की कमी एवं हित-टकराव के कारण दुनिया में अनेक बार युद्ध, हिंसा, आतंकवाद एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है. जिससे सम्पूर्ण मानव जाति को हानि उठानी पड़ी है. ऐसे में देशों के नागरिकों के मध्य आपसी सहयोग एवं एकता के माध्यम से ही इन सभी घटनाओं को रोका जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस का उद्देश्य :दुनिया के विभिन देशों के मध्य एकता एवं भाईचारे को बढ़ाने एवं आपसी सहयोग एवं सौहार्द भाव से कई देशों के मध्य विकास की गति को बढ़ावा देने के एकता दिवस का आयोजन किया जाता है. विविधता से भरी दुनिया में समावेशी विकास हेतु दुनिया के देशों के मध्य एकता होना आवश्यक है. जिससे की सभी देश परस्पर आर्थिक रूप से प्रगति कर सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस का इतिहास : दुनिया में आपसी सहयोग एवं सौहार्द को बढ़ावा देने हेतु संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस का विचार रखा गया. जिससे की देशों के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत किया जा सके. देशों के मध्य आपसी सहयोग की भावना को बढ़ाया जा सके. इसके लिए 22 दिसंबर 2005 को संकल्प 60/209 के माध्यम से मानव एकता के मूल्य को पहचाना गया एवं प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को International Human Solidarity Day को मनाने के निर्णय लिया गया.

अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस का महत्व: संयुक्त राष्ट्र संघ United Nations organisation द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की घोषणा सर्वप्रथम 22 दिसंबर 2005 को की गयी थी जिसके पश्चात वर्ष 2006 में प्रथम International Human Solidarity Day का आयोजन किया गया था. इसके बाद प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- गुरु घासीदास जयंती समारोह पर आयोजन

एकता को सम्पूर्ण इतिहास में एक महान मानवीय गुण माना गया है. दुनिया के इतिहास को उठाकर देखने से पता चलता है कि दुनिया में सभी महान कार्य मानव की एकता एवं सहयोग से ही संभव हो सके हैं. दुनिया में सभी महान एवं बड़े कार्यों हेतु मानवीय एकता आवश्यक है. साथ ही मानव जाति द्वारा झेली जा रही समस्याओं भुखमरी, निर्धनता, अशिक्षा, आतंकवाद एवं अन्य समस्याओं को सामूहिक प्रयासों से ही हल किया जा सकता है. ऐसे में इन सभी समस्याओं के निवारण हेतु मानवीय एकता आवश्यक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details