छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

valentine day 2023 : क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, जानिए पीछे की कहानी - किसकी याद में मनाया जाता है वेलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे को हर बार वैलेंटाइन वीक के बाद ही मनाया जाता है. इस पूरे हफ्ते लोग लव इंट्रेस्ट के लिए अपने प्यार का इजहार कई तरह के कार्ड्स, गुलाब के फूल, चॉकलेट या प्यार भरे मैसेज भेजकर करते हैं.इन गिफ्ट्स या कोशिशों को लव इंट्रेस्ट या पार्टनर के प्रति प्यार जताने का तरीका समझा जाता है.आज हम आपको बताएंगे आखिर क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

history and importance of Valentine Day 2023
क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

By

Published : Feb 6, 2023, 8:00 PM IST

रायपुर/हैदराबाद : वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन के लिए नहीं मनाया जाता है. प्यार का उत्सव पूरे एक हफ्ते तक चलता है जिसे वेलेंटाइन डे वीक कहा जाता है.इस साल, वेलेंटाइन वीक, जिसे लव वीक या रोमांस वीक भी कहा जाता है. 7 फरवरी से शुरू होने वाला है.इस दिन को रोज डे भी कहा जाता है. ये 14 फरवरी को मनाए जाने वाले अंतिम दिन यानि वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले आता है.

वैलेंटाइन से पहले आने वाले दिन

रोज डे

प्रपोज डे

चॉकलेट डे

टैडी डे

प्रॉमिस डे

​हग डे

किस डे

क्यों होता है वेलेंटाइन डे खास :दुनिया भर के लवबर्ड्स अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाते हैं, उनके लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं और उन्हें बताते हैं कि वे कितने खास हैं.प्यार करने वाले, वैलेंटाइन डे को रोमन साम्राज्य के समय से मना रहे हैं.इससे पता चलता है कि, हम इंसान अब तक ये अच्छे से जान चुके हैं कि, इस खूबसूरत त्योहार का आनंद कैसे लेना है.

किसकी याद में मनाया जाता है वेलेंटाइन डे :कोई भी असल में ये नहीं जानता है कि, वो कौन इंसान था, जिसने पहली बार वैलेंटाइन डे मनाया या फिर इसकी शुरुआत किसने की.लेकिन, जिस फैक्ट पर ज्यादातर लोग सहमत हैं, वो है कि, एक रोमन पुजारी संत वैलेंटाइन के सम्मान में इसे मनाया जाता है.रोमन कैथोलिक चर्च ने अब तक कम से कम दो अलग अलग शहीद संत वैलेंटाइन को मान्यता दी है. इन दोनों संत वैलेंटाइन में भी कई समानताएं हैं, जिससे असली व्यक्ति की पहचान करना मुश्किल हो जाता है.दोनों संत वैलेंटाइन को तीसरी शताब्दी में रोमन सम्राट क्लॉडियस ने शहीद कर दिया था. ऐसा माना जाता है कि, इन दोनों की मृत्यु 14 फरवरी को हुई थी, हालांकि इसमें भी कुछ सालों का अंतर बताया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details