रायपुर: छत्तीसगढ़ में हिंदुओं को संगठित करने के उद्देश्य से 18 फरवरी से हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा निकाली गई है. इस यात्रा में संत पद यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा 17 मार्च की रात रायपुर पहुंचेगी. 19 मार्च को रावण भाठा मैदान में संकल्प धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा. इस धर्म सभा में देशभर के संत शामिल होंगे.
इस यात्रा की व्यवस्था में कार्य कर रहे विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
सवाल: हिंदुओं को संगठित करने के लिए संत द्वारा पद यात्रा निकाली गई है, इस यात्रा का उद्देश्य क्या है?
जवाब:हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ के ओर से निकाली गई है .इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव के जागरण करना हिंदू समाज में सामाजिक समरसता का रास्ता निकाला जाए और हिंदू संगठित हो. इसके साथ ही संगठन ने घोषणा किया है कि भारत हिंदू राष्ट्र है और हिंदू देश है इसलिए दुनिया में हिंदुओं में केवल देश है. वह भारत है इसलिए भारत को संवैधानिक दृष्टि से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. यह संतों का उद्घोष है और संत समाज के बीच में यह विषय रख रहे. हिंदू समाज में धर्मांतरण का वातावरण चल रहा है. हिंदू समाज को ही भी धर्मांतरण किया जा रहा है. हिंदू समाज की जनसंख्या का घटना ही राष्ट्रीय भाव का घटना है देश का बंटवारा धर्मांतरण के कारण और हिंदुओं की जनसंख्या कम होने के कारण हुआ था. इसलिए छत्तीसगढ़ में हिंदू समाज को धर्मांतरण मुक्त राज्य कैसे बनाएं इसलिए इस यात्रा के माध्यम से संत हिंदू समाज को जागृत कर रहे हैं.
सवाल: इस यात्रा की शुरुआत 18 फरवरी से हुई है. अब तक इस यात्रा ने कितना सफर तय किया है.
जवाब: अब तक यह यात्रा लगभग 600 किलोमीटर दूरी तय कर चुकी है. अलग-अलग यात्रा की अलग-अलग दूरियां हैं. यात्रा छत्तीसगढ़ के चार अलग जगहों से निकली है, जिसमें 500 से 600 किलोमीटर की दूरी है.यह यात्रा 17 तारीख रात्रि तक चारों दिशाओं से अगर यह यात्रा रायपुर पहुंचेगी. 18 मार्च को सुबह 9 बजे से संतों के नेतृत्व में यह यात्रा रायपुर के हर नगर के बस्तियों में नगरों में सामाजिक समरसता की चेतना के लिए उपेक्षित बस्ती में विशेषकर जाएंगे. उनसे आग्रह किया जाएगा कि इस यात्रा के धर्म सभा में सभी मिलकर भाग ले. सभी संकल्प लेकर संतों के साथ चलें.
19 मार्च को धर्म सभा का आयोजन रावणभाठा मैदान में किया गया हैं. पहले यज्ञ और पूजन किया जाएगा, यात्रा का शुभारंभ 4 शक्तिपीठ से हुआ था, सुबह 10 से 1 के बीच यज्ञ होगा. उस यज्ञ में पूर्णाहुति होगी. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद संतों की संकल्प सभा होगी. इसमें रायपुर महानगर के हर बस्ती से हिंदू समाज के लोगों को आने का आग्रह किया गया. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों से लोग शामिल होंगे.
सवाल:धर्म सभा में कहां-कहां से संत पहुंच रहे हैं?