रायपुर:साल 2024 का आगाज हो चुका है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक साल का पहला महीना जनवरी से शुरू होता है. इस बार नए साल की शुरुआत सोमवार से हुई है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरूआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मघा नक्षत्र से हुई. साथ ही साल के पहले दिन 5 शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में लोग साल के पहले दिन पूजा-अर्चना कर अपनी और अपने परिवारी की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.
मकर संक्रांति से पर्व त्यौहार शुरू:इस बीच हर कोई नए साल में पड़ने वाले तीज त्यौहार की तारीख जानने को उत्सुक है. सबसे पहले मकर संक्रांति के दिन से साल का पहला त्यौहार शुरू होता है. इस दिन खरमास खत्म होता है. लोग शुभ कार्य करना शुरू कर देते हैं. इसके बाद पर्व त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. 14 फरवरी को बसंत पंचमी यानी कि सरस्वती पूजा है. 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है. 25 मार्च को होली पड़ रहा है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन है. 1 नवंबर 2024 को दीपावली का त्यौहार है.