Himanta Biswa Sharma Attacks Congress नक्सलियों और कांग्रेस के बीच हुआ समझौता :हिमंता बिस्वा सरमा - Himanta Biswa Sharma
Himanta Biswa Sharma Attacks Congress असम के सीएम हिमंता बिस्वा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.मोहला मानपुर की सभा में हिमंता बिस्वा ने कांग्रेस पर नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ होने का आरोप लगाया.Deal between Naxalites and Congress
रायपुर : असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.एक बार फिर वो मोहला मानपुर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए आए. जहां हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.हिमंता बिस्वा सरमा ने इस दौरान कहा कि जिस तरह से चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं की हत्या की जा रही है.उसमें नक्सलियों के साथ किसी का हाथ होने की आशंका है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने मंच से कहा कि जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हिंसक आक्रमण हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस और नक्सलियों के बीच कोई समझौता हुआ है. सरकार बनने के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनायेंगे.
कांग्रेस ने किया सैनिकों का अपमान :हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर से हमारे जवानों पर आरोप लगाया है. केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवानों ने देश के लिए शहादत दी और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जवानों की तलाशी ली जाए.यानी अब कांग्रेस को देश की सुरक्षा में लगे जवानों पर भी भरोसा नहीं रह गया है. ऐसी बातें कहकर कांग्रेस नेताओं ने देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले सैनिकों का अपमान किया है.
चुनाव आयोग की नोटिस पर जवाब :हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनाव आयोग के नोटिस पर भी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. हिमंता के मुताबिक उन्होंने कवर्धा की रैली में अकबर के बारे में कहा था.यदि वो सीएम भूपेश या डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बारे में बोलते तो बात समझ में आती.लेकिन अकबर के बारे में कहने पर उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई.यानी कांग्रेस को भूपेश और सिंहदेव से ज्यादा अकबर प्यारा है.