हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का छत्तीसगढ़ सीएम पर हमला, कहा- भूपेश बघेल दिखते सीधे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया - Bhupesh Baghel ruined Chhattisgarh
Jairam Thakur Targets Bhupesh Baghel हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आए. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के साथ ही प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला.
छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे जयराम ठाकुर
रायपुर: गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. जयराम ठाकुर ने बीजेपी के एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बघेल ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है.
भूपेश दिखते सीधे हैं पर हैं नहीं:हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर दी है. दिखने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी सीधे-साधे और चिकने चुपड़े दिखते हैं. हालांकि हैं नहीं. मध्य प्रदेश के देवास में पिछले दिनों प्रियंका गांधी आई थी, सभा में उन्होंने कहा था कि ऐसे नेता और जनप्रतिनिधि जो चुनाव के समय घोषणा करते हैं और उन घोषणाओं को पूरा नहीं करते हैं, ऐसे नेताओं को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. छत्तीसगढ़ में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जनघोषणा पत्र में किये गए वादे आज भी आधे अधूरे हैं. कई घोषणाएं पूरी भी नहीं हो पाई है."
कांग्रेस ने हिमाचल में की घोषणाएं लेकिन नहीं किया उसे पूरा: जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 घोषणाएं की. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी बन गई. लेकिन सरकार बने आज 11 महीने बीत गए हैं लेकिन चुनाव के पहले कांग्रेस सरकार ने जो गारंटी किए थे. उसमें 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने कैबिनेट की पहली बैठक में जनवरी के महीने में 1500 रुपए देने की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हो सकी. हिमाचल प्रदेश के किसी भी महिला के खाते में एक रुपया भी नहीं आया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. कई आरोप भी लगाए. हालांकि अब तक कांग्रेस ने जयराम ठाकुर के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है.