रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षार्थी परीक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 2020 में कुल 36 हजार 869 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 36 हजार 758 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है. घोषित परिणाम में कुल 27 हजार 704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो कुल परीक्षार्थियों का 75.36% है. परीक्षार्थियों में 4 हजार 342 छात्र प्रथम श्रेणी, 22 हजार 165 द्वितीय श्रेणी और 1 हजार 196 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.