रायपुर:महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में प्राध्यापक आपातकालीन परिस्थितियों में भी छात्रों को पढ़ा सकें इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की तैयारी तेज हो गई है. उच्च शिक्षा विभाग के जारी शैक्षणिक कैलेंडर में यह निर्देश दिए गए हैं. निर्देश के अनुसार प्राध्यापकों को विशेष परिस्थितियों में भी पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही अध्ययन और अध्यापन की पद्धति में सुधार करते हुए महाविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी मानक का विस्तार करने को भी कहा गया है.
कोरोना संक्रमण के चलते इस साल अब तक कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित करनी पड़ रही है. भविष्य में भी ऐसे अवसर आ सकते हैं. भविष्य में इस तरह की विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं. अब प्राध्यापकों को ऑनलाइन अध्ययन और अध्यापन के माध्यम से परिचित कराया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग माशिमं को सूची भी दी है. जिसके जरिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकती है.