छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट ज्यादा - कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में लगातार को कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी रेट देखा जा रहा है.

कोरोना स्ट्रेन, Corona strain
पुरुषों में ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी रेट

By

Published : Mar 28, 2021, 8:42 PM IST

रायपुरः प्रदेश में लगातार को कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में स्थिति काफी खराब हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर होगी. शनिवार को पूरे प्रदेश में कुल 3162 संक्रमित मरीज पाए गए थे. वहीं दुर्ग की स्थिति सबसे खराब होती जा रही है. दुर्ग में कल 1128 संक्रमित पाए जाते हैं. वहीं इसके पहले गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. फिर भी बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.

पुरुषों में ज्यादा कोरोना पॉजिटिविटी रेट
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा कि लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह यह है कि लोग कोरोना को बहुत हल्के में ले रहे हैं. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं. यही वजह है कि लोग इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कोरोना ने भी अपने कुछ लक्षण बदल दिए हैं. चार-पांच दिनों तक सुस्ती, कमजोरी, कमर दर्द और हाथ-पैर में दर्द होने पर भी लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. इन छोटे-छोटे लक्षणों को इग्नोर करने से बचें. समय पर जांच कराएं और सावधानी बरतें.

कोरोना नियमों का पालन करते हुए घर पर ही मनाएं होली: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

रायपुर जिले में आयु के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या

आयु वर्ग संक्रमित मरीज
0-10 129
11-20 277
21-30 795
31-40 734
41-50 608
51-60 428
51-60 428
61-70 262
71-80 108
81-90 24

महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि एनालिसिस में पाया गया है कि युवा वर्ग कोरोना की गिरफ्त में ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 21 से 59 साल के आयुवर्ग में 75 फीसदी कोरोना मरीज मिल रहे हैं. वहीं महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में पॉजिटिविटी ज्यादा है. आकड़ों के अनुसार 61 प्रतिशत पुरुष और 39 प्रतिशत महिलाएं हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना केस में यह देखा जा रहा है कि नौजवान में लक्षण आते हैं और चले भी जाते हैं. लेकिन घर में जो बुजुर्ग हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें ज्यादा तकलीफ हो रही है. वहीं देर से अस्पताल जाने के कारण मौत भी हो रही है. उन्होंने कहा कि परिवार में एक सदस्य अगर पॉजिटिव मिले तो पूरे सदस्यों को जांच करानी चाहिए.
एरिया वाइज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

रायपुर का क्षेत्र संक्रमित मरीज
डंगनिया, डीडी नगर 144
न्यू राजेंद्र नगर 143
समता कॉलोनी 115
शंकर नगर 100
टाटीबंध 93
कबीर नगर 92
हीरापुर 92
अवंती विहार 88
खमतराई 86
सड्डू, दलदल सिवनी 84
मोवा 83
तेलीबांधा 80
पचपेड़ी नाका 70
चांगोरा भाठा 69
राजेन्द्र नगर 62
कटोरा तालाब 59
कोटा 57
सुंदर नगर 55
टैगोर नगर 53
प्रोफेसर कॉलोनी 50
फाफाडीह 48
रायपुरा 47
भाठागांव 46
देवेंद्र नगर 45
गुढ़ियारी 38
भनपुरी 36
जनता कॉलोनी 35
सदर बाजार 32
राजातालाब 32
संतोषी नगर 32

ABOUT THE AUTHOR

...view details