रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ (High profile sex racket exposed in Raipur) है. पुलिस ने शहर के एक बड़े फोर स्टार होटल में दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस सेक्स रैकेट में पुलिस ने युवतियों को गिरफ्तार किया (Sex racket exposed from Hyatt Hotel in raipur) है. देह व्यापार में लिप्त ये लड़कियां नेपाल, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, हरियाणा और बेंगलुरु की बताई जा रही हैं. साथ ही जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाले दलाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही (raipur police exposed sex racket) है.
मोबाइल चैट में कई नामचीन हस्तियों के नाम:रायपुर पुलिस ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल हयात में दबिश दी. पुलिस के मुताबिक इस होटल हयात में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़ी गई युवतियों के मोबाइल पर कुछ चैट मिले हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के कई नामचीन हस्तियों के नाम शामिल हैं. इसमें कई राजनेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस अभी किसी नाम को उजागर नहीं कर रही है.
रायपुर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा: 11 युवतियां गिरफ्तार, सेक्स रैकेट में नामचीन हस्तियों के नाम !
रायपुर के होटल हयात में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ (High profile sex racket exposed in Raipur) है. इस सेक्स रैकेट में 11 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को पकड़ी गई लड़कियों के मोबाइल से कुछ चैट (Sex racket exposed from Hyatt Hotel in raipur) मिले हैं. इन चैट्स में छत्तीसगढ़ के कई नामचीन हस्तियों के नाम हैं. जिसमें कई राजनेताओं के नाम भी बताए (raipur police exposed sex racket)जा रहे हैं.
ये भी पढें: बिलासपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: एनजीओ के नाम पर चलता था धंधा
पुलिस ने ग्राहक बनकर होटल में दी दबिश:एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को लंबे समय से होटल हयात में सेक्स रैकेट की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी के निर्देश में एसीसीयू की टीम ग्राहक बनकर होटल हयात पहुंची. उसके बाद मामले का खुलासा हो पाया. एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि " शिकायत मिलने के बाद एसीसीयू कि ओर से कार्रवाई की गई है. इसमें 11 लड़कियां पकड़ी गई है. ज्यादातर लड़कियां अलग अलग राज्यों से है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है."