छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उच्च स्तरीय केंद्रीय दल ने किया रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भेजे गए उच्च स्तरीय केंद्रीय दल ने बुधवार को रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही चिकित्सकीय परामर्श सेवा के बारे में जानकारी ली.

High level central team inspected Raipur Medical College Hospital
सेंट्रल टीम ने किया रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Oct 21, 2020, 11:25 AM IST

रायपुर: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के इलाज, नियंत्रण और प्रबंधन के प्रयासों को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय केंद्रीय दल को (सेंट्रल टीम) रायपुर भेजा है, जिन्होंने रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. केंद्रीय दल ने कंटेनमेंट, निगरानी, परीक्षण, संक्रमण की रोकथाम और कुशल नैदानिक प्रबंधन को और ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में विशेषज्ञों से चर्चा की. मेडिकल कॉलेज और अंबेडकर अस्पताल में लगभग एक घंटे तक रही सेंट्रल टीम ने कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन, समय पर निदान और उनके फॉलोअप के संबंध में मार्गदर्शन किया.

उच्च स्तरीय केंद्रीय दल

केन्द्र से आई उच्च स्तरीय टीम में संयुक्त सचिव ऋचा शर्मा, डॉ. सुनील गिट्टे (संयुक्त संचालक, एन.आई.एम.आर. दिल्ली) और डॉ. रंगनाथन टी. गंगा (एम्स रायपुर) शामिल हैं. सेंट्रल टीम ने सबसे पहले अंबेडकर अस्पताल स्थित टेली कंसल्टेशन हब के जरिए अन्य विशेषीकृत कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स के आपसी जुड़ाव के बारे में जानकारी ली. इसके बाद विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही चिकित्सकीय परामर्श सेवा के बारे में जानकारी ली.

सेंट्रल टीम ने ली मौजूदा स्थितियों की जानकारी

सेंट्रल टीम ने अंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनीत जैन से कोविड-19 मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही इलाज की सुविधा, अस्पताल में उपलब्ध संसाधन, हेल्थ केयर वर्कर्स के संक्रमण से संबंधित मौजूदा स्थितियों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निष्पादन और निपटारण के प्रभावी तरीकों की समीक्षा की. इसके बाद मेडिकल कॉलेज स्थित वायरोलॉजी लैब में सैम्पल कलेक्शन, सैम्पल एक्सट्रैक्शन, डाटा कलेक्शन और जांच के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

पढ़ें:बिलासपुर: कोरोना के निपटने के लिए पुलिस कर रही आकस्मिक निरीक्षण, सामाजिक दूरी का भी पढ़ाया पाठ

विशेषज्ञों से चर्चा के दौरान टीम ने संक्रमण का समय पर पता लगाने और इसके बाद के कार्यों से संबंधित चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और क्लीनिकल प्रबंधन नियमों के बारे जानकारी ली.

इन राज्यों में भेजा गया है उच्च स्तरीय केंद्रीय दल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में उच्च स्तरीय केंद्रीय दल भेजा है. ये केन्द्रीय दल राज्यों को कुशल नैदानिक प्रबंधन को मजबूत बनाने में सहायता प्रदान करेंगे. हर दल में एक संयुक्त सचिव (संबंधित राज्य के नोडल अधिकारी), सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलुओं की देखभाल करने के लिए एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, राज्य द्वारा कोविड-19 के लिए की जा रही रोकथाम प्रक्रियाओं और नैदानिक प्रबंधन की देखभाल के लिए एक विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं.

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद

ये दल राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और कोविड-19 से निपटने में आ रही चुनौतियों और मुद्दों की जानकारी लेकर इसकी गतिविधियों को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे. इस दौरान अंबेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनीत जैन, रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल, मेकाहारा क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. ओपी सुंदरानी, मेकाहारा में कोविड-19 वायरोलॉजी लैब की नोडल ऑफिसर डॉ. निकिता शेरवानी, अंबेडकर अस्पताल के सह चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अल्ताफ युसूफ मीर, एनएचएम के प्रोग्राम मैनेजर और को-ऑर्डिनेटर आनंद साहू मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details