रायपुर: राजधानी में नौतपा के पहले दिन तेज गर्मी पड़ी. हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहा, साथ ही राजधानी में हल्के बादल भी छाए रहे. रायपुर में मंगलवार दोपहर से तेज हवाएं चलने के कारण तापमान में कमी देखी गई. जिसके बाद अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 39.5 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. नौतपा की शुरुआत 25 मई से हुई है.
28 मई से प्रदेश के तापमान में रहेगी गिरावट
बंगाल की खाड़ी में स्थित अति प्रबल चक्रवात के कारण प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है. जिसकी वजह से प्रदेश में काफी तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में हवा की गति अधिक होने के कारण अधिकतम तापमान में कुछ खास परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन 28 मई से प्रदेश के उत्तरी भाग के तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है.