रायपुर: हाईकोर्ट में बूढ़ा तालाब की सड़क को बंद करने के मामले में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. याचिका में कहा गया है कि बूढ़ा तालाब स्थित सड़क को स्मार्ट सिटी रायपुर ने बंद कर दिया है. इस पर कोर्ट ने सरकार को जवाब तलब किया है.
पढ़ें: बिलासपुर: हवाई सेवा में देरी पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गायकवाड़ ने एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की है. याचिका में गायकवाड़ ने हाई कोर्ट से कहा है कि रायपुर के बूढ़ा तालाब की सड़क पर आवागमन के लिए बरसों से समस्या हो रही है. स्मार्ट सिटी रायपुर ने सड़क निर्माण के लिए दोनों तरफ से सड़क को बंद कर दिया है. आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.