छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'तौकते' तूफान को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट, केरल में भारी बारिश - Tauktae cyclone in india

चक्रवाती तूफान 'तौकते' (Tauktae cyclone) के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस समय केरल के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही मुंबई और ठाणे के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जो तेज हवाओं के साथ अलग-अलग भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि गुजरात और केरल के कई जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं.

Tauktae cyclone in india
तौकते तूफान का खतरा

By

Published : May 15, 2021, 5:42 PM IST

Updated : May 15, 2021, 7:33 PM IST

रायपुर/हैदराबाद: चक्रवात तूफान 'तौकते' (Tauktae cyclone) को लेकर दहशत का माहौल है. केरल में भारी बारिश देखने को मिल रही है तो वहीं महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 17 मई यानी की सोमवार को तूफान गुजरात में विकराल रूप ले सकता है.

त्रिशूर में भारी बारिश

चक्रवात तौकते गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास जमीन से टकराएगा. इस वजह से प्रशासन की तरफ से पहले ही मांगरोल, वेरावल, पोरबंदर, कच्छ और और द्वारका जैसे समुद्री किनारों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं तमाम मछुआरों से भी समुद्र में ना जाने और किनारे पर रहने के लिए कहा जा रहा है.

मौसम विभाग की तरफ से भी चिंता जाहिर की गई है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 17 मई को चक्रवात तौकते राज्य में विकराल रूप ले सकता है. हवाएं भी 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. जब तूफान अपनी चरम पर होगा तब गुजरात में 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

हुबली में बदला मौसम

तौकते तूफान का खतरा, पीएम करेंगे तैयारियों की समीक्षा

NDRF को किया गया अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से NDRF को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं कई टीमें स्टैंडबाय पर भी रखी गई हैं. तूफान की आहट के बीच कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर से समुद्री इलाकों में नजर बनाए हुए है. गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा गोवा में भी टीम भेजी गई है.

बारिश से कोच्चि के हालात

केरल के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश

इस समय केरल के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों के दौरान गहरे दबाव में और उसके बाद के 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके और तेज होने की संभावना है. यह संभवत शनिवार शाम तक उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. फिर उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 18 मई की सुबह तक गुजरात तट के पास पहुंचने की संभावना है.इन स्थानों पर भारी बारिश होगी.

कोझिकोड में मौसम हुआ सुहाना

सोमवार को भारी बारिश की आशंका

तूफान लक्षद्वीप समूह के बड़े क्षेत्रों से लेकर रविवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ मध्यम बारिश लाएगा. आईएमडी के अनुसार केरल में शनिवार, रविवार और सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है. चक्रवात की वजह से मुंबई, दक्षिणी कोंकण क्षेत्र के रायगढ़, रत्नागिरि और महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिलों, गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी.

'तौकते' तूफान : केरल में चंद सेकेंड में समुद्र में समा गया दो मंजिला मकान

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में हाई अलर्ट

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सोमवार को बहुत तेज बारिश होगी. इसके अलावा सतारा, कोल्हापुर, पश्चिमी घाट के कुछ हिस्सों और पुणे में रविवार और सोमवार को गरज के साथ बारिश होगी. तटीय महाराष्ट्र, विशेष रूप से दक्षिण कोंकण क्षेत्र में शनिवार को 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

Last Updated : May 15, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details