छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur latest news : हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों की हड़ताल, चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे की मांग - प्रॉक्टर विपन कुमार

Raipur latest news हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र बुधवार रात से हड़ताल पर हैं. छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टर विपन कुमार के कारण एक छात्र का करियर बर्बाद होने वाला है.

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों की हड़ताल
हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों की हड़ताल

By

Published : Oct 20, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 12:51 PM IST

रायपुर : हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी प्रबंधन के विवाद के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो चुकी है. हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हड़ताल पर हैं. बीती रात से स्टूडेंट हड़ताल पर बैठे हैं.लंबे समय से स्टूडेट लाइब्रेरी में देर रात पढ़ने की मांग कर रहे थे. यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर विपन कुमार के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर विपन कुमार ने एक छात्र को निष्कासित कर उसके भविष्य को खत्म करने और FIR करने की धमकी दी है. जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन शुरु कर दिया है. छात्र चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे की मांग कर रहे (Demand for resignation of Chief Proctor) हैं.

क्या है छात्रों की मांगें

१. छात्रों की मांग है कि चीफ प्रॉक्टर इस्तीफा दें.

२. सभी बच्चों के साथ वह एक आम सभा करें.

३. हॉस्टल इन टाइमिंग्स खत्म हो और लाइब्रेरी की एक्सेस १२ बजे के बाद हो.

४. विधि अनुसार इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी कांस्टीट्यूट हो और उसमे पारदर्शिता युक्त चुनाव से UG एवं PG के छात्रों को प्रतिनिधित्व मिले.

५. RTI अधिनियम के धारा ४ के अंदर जो वार्षिक प्रकाशन हर पब्लिक अथॉरिटी को प्रकाशित करना होता है वो त्वरित प्रकाशित करें, जिसमें यूनिवर्सिटी की फाइनेंशियल audited statements भी शामिल है. Raipur latest news

Last Updated : Oct 20, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details