रायपुर:रायपुर के आमानाका क्षेत्र में ढाई लाख रुपए की 22 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ अमृतसर पंजाब के तीन अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार किए (Heroine smuggler arrested in Amanaka area of Raipur) गए हैं. टाटीबंध में आरोपी हेरोइन की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. यह तीनों आरोपी पंजाब पासिंग की कार से पंजाब से हेरोइन लेकर रायपुर पहुंचे थे. पुलिस ने मामले में कथुनांगल अमृतसर पंजाब के सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह और सिमरनजीत को गिरफ्तार किया है.
हेरोइन को खपाने पहली बार पहुंचे थे रायपुर
दरअसल, आमानाका थाना क्षेत्र की पुलिस ने हेरोइन की बिक्री कर रहे 3 आरोपियों को पकड़ा है. इस विषय में सीएसपी रत्ना सिंह ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में तीन लोग हेरोइन बेचने की फिराक में है. जिसके बाद देर शाम टीम तैयार कर आरोपियों को दबोचा गया है.पकड़े गए आरोपियों के पास से 22 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, पहली बार ये लोग रायपुर पहुंचे थे और हेरोइन को खपाने की फिराक में घूम रहे थे. तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.