छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: जानिए, डिजिटल ट्रांजेक्शन में क्यों पिछड़ा छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ को आखिरी पायदान

ETV भारत ने राजधानी के व्यापारियों और ग्राहकों से डिजिटल ट्रांजेक्शन में पिछड़े होने पर बातचीत की, जिसमें में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

डिजिटल ट्रांजेक्शन पर लोगों की राय

By

Published : Nov 20, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 8:55 PM IST

रायपुर: डिजिटल इंडिया अभियान के तहत केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं. इसमें आंध्रप्रदेश को पहला स्थान मिला है, जबकि छत्तीसगढ़ आखिरी पायदान पर है.

नोटबंदी के बाद से केंद्र सरकार लगातार डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. सरकार गांव-गांव तक डिजिटल इंडिया को पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. लेकिन छत्तीसगढ़ में इस अभियान का बहुत ज्यादा असर होता नजर नहीं आ रहा है, हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल ट्राजेंक्शन के मामले में छत्तीसगढ़ देश में आखिरी पायदान पर है.

ETV भारत ने राजधानी के व्यापारी और आम जनता से इस पर राय ली कि, आखिर प्रदेश के लोगों और व्यापारियों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर इतनी उदासीनता क्यों है

यह कहा लोगों ने

  • दुकानदारों ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट की ओर लोगों में जागरूकता की कमी है. साथ ही बताया कि यहां लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचने की कोशिश करते हैं.
  • लोगों ने बताया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए वह फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं
  • दुकानदारों का कहना था कि,'लोगों में ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर डर है साथ ही कैश से लगाव भी है. लोग कैश लेन-देन पर अधिक विश्वास करते हैं'.
  • ग्राहकों ने मिले-जुले जवाब दिए उनका कहना है कि 'कैश लेन-देन में उन्हें संतुष्टि मिलती है'.
Last Updated : Nov 20, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details