रायपुर:महासमुंद के बिहान समूह की महिलाएं हर्बल गुलाल बना रही हैं. इस गुलाल का स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. इन हर्बल गुलाल और रंगों की कई विशेषताएं हैं. जैसे इनहें बनाने के लिए फूलों के एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन गुलाल और रंगों को टोटल केमिकल फ्री रखा गया है. इनहें बनाने में किसी भी तरह के केमिकल की इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इसी वजह से इन गुलाल और रंगों की डिमांड ज़िले के साथ ही आसपास के ज़िलो में से भी आ रही है.
रहती है अच्छी डिमांड:महासमुंद के ग्राम पंचायत डोगरपाली की जय माता दी समूह की महिलायें हर्बल गुलाल और रंग बना रही हैं. समूह की अम्बिका साहू ने बताया कि "बाते साल होली में 50 किलो हर्बल गुलाल हमने बनाया था. जिसकी डिमांग बहुत ज्यादा थी. 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपए के हर्बल गुलाल के पैकेट हमने बनाए थे. इस साल हमने और ज्यादा हर्बल गुलाल बनाने का लक्ष्य रखा है. पालक भाजी, लाल भाजी, हल्दी जड़ी, बुटी और फूलों से यह हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. इसके साथ ही मंदिरों में फूलों के बाजार से निकलने वाले फूलों की भी इस्तेमाल किया जा रहा है."